
Vilagers of chauda tola ,who are afraid of dilapidated school bulding
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने गत दिनों बालाघाट में कहा कि जर्जर भवन में स्कूल नहीं लगेंगे। लेकिन इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने ऐसी कोई व्यवस्था नहीं कर सका कि जर्जर भवन में स्कूल न लगें। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी अभी तक सूची नहीं बनाई कि जिले में कितने स्कूल भवन जर्जर है।स्कूल के शिक्षक डर रह हैं कि झालावाड़ की तरह कहीं हादसा न हो जाए। बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र के चौंदाटोला के ग्रामीण भयभीत हैं। ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला में प्राथमिक स्कूल का भवन भी जर्जर हालत में है।जनसुनवाई में खराब सड़क और जर्जर स्कूल भवन की शिकायत की।
अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाए
राजस्थान के झालावाड़ में जर्जर स्कूल भवन गिरने से हुई बच्चों की मौत की घटना के बाद बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र के चौंदाटोला के ग्रामीण भयभीत हैं। ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला में प्राथमिक स्कूल का भवन भी जर्जर हालत में है।ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की छत से बरसात में पानी टपकता है और दीवारों से भी पानी रिसता है। इससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अभिभावक चाहते हैं कि बच्चों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाए।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता
जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेश कुमार मात्रे ने बताया कि स्कूल की स्थिति बहुत खराब है। बरसात में छत से पानी टपकने के साथ-साथ दीवारों से भी पानी रिसता है। इससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।ग्रामीणों ने सड़क की खराब स्थिति का मुद्दा भी उठाया है। पूर्व सरपंच लक्ष्मण कावरे के अनुसार, चौंदाटोला से जुनेवानी मार्ग से 10-12 गांवों के बच्चे टेमनी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल आते हैं। यह मार्ग वर्तमान में जर्जर हालत में है, जिससे स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों ने निरीक्षण किया था
क्षेत्रीय विधायक को शिकायत करने के बाद अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। विधायक ने एक वर्ष पहले सड़क के बजट स्वीकृत होने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है।जनसुनवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जर्जर स्कूल भवन और खराब सड़क का निरीक्षण करके उन्हें बनवाने का प्रयास किया जाएगा।