
Vilay shah case , supreme court told the high court -do not hear with us
राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताकर विवादों में फंसे एमपी के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के मामले में गठित एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सबमिट कर दी है। मामले में बुधवार 28 मई को शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी। वैसे सुप्रीम कोर्ट में विजय शाह ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी। याचिका के दौरान ही सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार लगाई थी। कहा था कि कहां हैं वो। हम देखना चाहते हैं कि किस तरह की माफी उन्होंने मागी है। कभी कभी बचने के लिए माफी मांगी जाती है।
बुधवार को कोर्ट में चर्चा होगी
सुप्रीम कोर्ट के एक सीनियर एडवोकेट ने बताया कि एसआईटी की रिपोर्ट विजय शाह के वकील और सरकार के वकील को उपलब्ध कराई जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को कोर्ट में चर्चा होगी।सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाई गई तीन आईपीएस अफसरों की एसआईटी ने इस केस से जुड़े सबूत और दस्तावेज इंदौर जिले के मानपुर थाने से लेकर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार की है। एसआईटी ने 11 मई को रायकुंडा गांव में हुए हलमा कार्यक्रम के मंच पर मौजूद लोगों के बयान भी अपनी रिपोर्ट में दर्ज किए हैं।
19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने SIT गठित की थी
इससे पहले 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मंत्री विजय शाह की माफी को नामंजूर कर दिया था। इस दौरान शाह के वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट ने माफी मांग ली है। इस पर कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि आप लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं। आप पब्लिक फिगर हैं। आपको बोलते समय अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए।