
Vehicles will not be washed in the washing center now
बालाघाट। नगर पालिका परिषद बालाघाट ने जलसंकट की स्थिति से निपटने के लिये कई सख्त निर्णय लिये हैं। जिसमें तय किया गया है कि शहर में वाशिंग सेंटर में गाड़ियां धुलती है। वो पानी का कनेक्शन लिये हैं। उनके कनेक्शन काटे जायेंगे। ब्यर्थ पानी कहीं न बहे, इसका ध्यान दिया जायेगा।15 अप्रैल को इस विषय को लेकर नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन,जलप्रदाय सभापति समीर जायसवाल व सीएमओ बीडी कतरोलिया ने जल शाखा की आवश्यक बैठक में यह बात कही गयी।
दस मिनट की जल कटौती
नपाध्यक्ष ने बताया कि 1 अप्रैल से बालाघाट जिला जल अभावग्रस्त घोषित किया गया है। जलसंकट की स्थिति भयावह ना हो इसलिए सख्त निर्णय लिये जा रहे हैं। जिसमें गाड़ियों की धुलाई किये जाने वाले वाशिंग सेंटर और खुले व्यर्थ बहने वाले नल कनेक्शन को तत्परता दिखाते हुए काटने के निर्देश दिया गया है। साथ ही शहर के वार्डो में जलस्रोत का सर्वे किया जायेगा तथा संध्याकालीन जलप्रदाय के समय में 10 मिनट की कटौती की जायेगी।
कुएं और बोरवेल का सर्वे
नपाध्यक्ष ने बताया कि शहर के वार्डो में जितने भी घर है वहां जलस्रोत कुएं एवं बोरवेल का सर्वे किया जायेगा। उद्देश्य यही है कि आपातकालीन स्थिति निर्मित हो तो इनसे वार्डो में जलापूर्ति के प्रबंध किये जा सके। नगरपालिका का जल विभाग मैदानी स्तर पर इस कार्य में जुटेंगा और सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी। नपाध्यक्ष ने जानकारी दी कि शहर में सैकड़ों की संख्या में वाशिंग सेंटर संचालित हैं। जिसमें गाड़ियों की धुलाई होती है। जल संकट की स्थिति को देखते हुए इनके कनेक्शन काटे जाने का फैसला किया गया है।
ताकि पानी बचाया जा सके
वहीं आरओ वाटर जलप्रदाय सेन्टर में भी पानी व्यर्थ ना बहे इस पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के साथ 16 अप्रैल को जलसंकट के विषय में आवश्यक बैठक होनी है। इसमें प्रस्ताव रखा जायेगा कि नपा द्वारा बनाये गये स्टापडेम से जल निगम के माध्यम से जो पानी गांवों में जलापूर्ति के लिये दिया जा रहा है,उसके समय में भी कटौती की जाये ताकि बैनगंगा नदी में जल आगामी समय में आने वाली स्थिति के लिये बचाया जा सके।