
Uproar petrol pump seal on selling water
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट के वारासिवनी में कटंगी मार्ग स्थित अभिषेक पेट्रोल पंप पर पानी मिला पेट्रोल बेचे जाने पर हंगामा हो गया। गनीमत है कि पेट्रोल मालिक ने वाहन चालकों से बहस नहीं किया। लोगों की शिकायत थी कि पेट्रोल में पानी मिला है।इसलिए पेट्रोल भरवाने के बाद गाड़ियां बंद हो रही है। एक दो नहीं, दर्जनों वाहन चालकों के साथ ऐसा ही हुआ। कुछ लोग नाराज होकर पेट्रोल पंप पहुंच गए। वाहन मालिक सुभानु भगत और ज्योति ने बताया कि पेट्रोल भरवाने के बाद उनका इंजन काम नहीं कर रहा है। पेट्रोल पंप प्रबंधन ने कुछ ग्राहकों को पेट्रोल की राशि वापस की।शिकायत मिलने पर एसडीएम पांडे,नायब तहसीलदार मंजुला महोबिया और जूनियर सप्लाई आफिसर अश्विनी देशमुख की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पेट्रोल का सैंपल लिया।
घटना की सूचना पर मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे।
पंप ने 170 लोगों को पेट्रोल बेचा
नायब तहसीलदार ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। सुबह से पंप ने 170 लोगों को पेट्रोल बेचा गया है। प्राथमिक तौर पर तो पेट्रोल में पानी मिला दिखा रहा है। हम इसकी जांच कराएंगे।
पेट्रोल पंप का नोजल सील
जूनियर सप्लाई ऑफिसर ने कहा कि जांच में पाया कि पेट्रोल टैंक के आसपास पानी का रिसाव है। इस कारण नोजल से निकलने वाले पेट्रोल में पानी मिल रहा था। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप के नोजल को सील कर दिया है।हाल ही में मप्र सरकार ने पेट्रोल पंपों की जांच के आदेश दिए थे। इस पंप पर पहले राजस्व और खाद्य विभाग की जांच में भी कोई खामी नहीं पाई गई थी।बारिश के बाद पेट्रोल पंप के टैंक में कहीं से पानी चला गया होगा।