
Uproar over dap fertillizer 32 opposition suspended
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र के चैथे दिन गुरुवार को विपक्ष ने डीएपी खाद की कमी को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष डाॅ रमन सिंह ने विपक्ष के 32 विधायकों को निलंबित कर दिया। निलंबन से नाराज होकर विपक्ष के सदस्य सदन में धरने पर बैठ गए।
DAP खाद पर विपक्ष की नारेबाजी
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने विधानसभा के मानसून सत्र के चैथे दिन सदन में किसानों को खाद की आपूर्ति को लेकर प्रश्न उठाया। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हम भारत सरकार से सतत सम्पर्क में हैं लेकिन जवाब से असंतुष्ट विपक्ष नारेबाजी करते हुए विधानसभा के गर्भ गृह में पहुंच गए डीएपी खाद संकट पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्षी नारेबाजी करने लगे।
DAP की कालाबाजारी हो रही
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सदन में सरकार से पूछा कि डीएपी खाद शासकीय और निजी को कितना कितना दिया गया है। इस पर मंत्री राम विचार नेताम ने सदन को बताया कि डीएपी खाद 64 फीसदी सोसाइटी और 36 निजी क्षेत्र को उपलब्ध कराया गया। छत्तीसगढ़ में बरकरार डीएपी खाद के संकट को लेकर बीजेपी सरकार को घेरते हुए पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश में डीएपी के कालाबाजारी हो रही है,सरकार उसे रोकने में नाकाम है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द किसानों को पर्याप्त डी ए पी उपलब्ध कराए।
DAP की कमी आम समस्या
मंत्री राम विचार नेताम ने सदन को बताया कि छत्तीसगढ़ में 1.72 लाख मेट्रिक टन डीएपी आ गया है और पांच दिनों में 18855 मेट्रिक टन प्राप्त होगा। जिसकी धीरे धीरे आपूर्ति होगी। मंत्री नेताम ने सदन को आश्वस्त किया कि डीएपी की कमी वैश्विक समस्या है समाधान के लिए सरकार प्रयास कर रही है।
मोदी का नाम सुनते ही मचा बवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सुनते ही कांग्रेस विधायकों ने बवाल शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि कृषि मंत्री भाषण दे रहे हैं। इसके बाद प्राइवेट सेक्टर को डीएपी देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया।स्थिति काे संभालते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश की स्थिति को देखते हुए सरकार को यह करना चाहिए कि डीएपी प्राइवेट सेक्टर में न देकर 100% सोसाइटी में ही देना चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा कि हम यही व्यवस्था आने वाले दिनों में करने जा रहे हैं।