रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कई स्थानों में झड़ंपे हुई। सबसे अधिक बवाल बिलासपुर में हुआ। मतदान केन्द्र के अंदर ईवीएम मशीन छीनते दिखे।कई स्थानों पर बीजेपी का आरोप था कि दर्जनों कांग्रेसी मतदान केन्द्र के अंदर घुस गए। वहीं कांग्रेस का भी आरोप है कि बीजेपी वालों ने मतदान केन्द्र में जबरिया घुस कर बवाल किया। सबसे अधिक हैरान करने वाली घटना बिलासपुर में हुई।यहां रायपुर से अधिक मतदान हुआ है,मगर विवाद भी सबसे अधिक यहां ही हुआ।
तनाव की स्थिति बनी रही
बिलासपुर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पर EVM लूटने की कोशिश करने का आरोप लगा है। वोटिंग के अंतिम समय में समर्थकों ने पोलिंग बूथ के अन्दर हंगामा मचाया। वोट डलवाने के लिए EVM को छीनने की कोशिश करने का आरोप। वार्ड 31 लाजपत राय नगर का मामला है।बिलासपुर के लाला लाजपत राय स्कूल स्थित मतदान केंद्र में भी जमकर बवाल हुआ। मतदान के आखिरी समय में नगर निगम के कई मतदान केंद्रों में झड़प हो गई। इमलीपारा के रघुराज सिंह स्टेडियम में भी दो पक्ष भिड़ गए। वहीं, तारबाहर क्षेत्र के घोड़ा दाना स्कूल में भी तनाव की स्थिति बनी रही।
बवाल और फिर मारपीट
बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जमकर बवाल और फिर मारपीट हुई। वार्ड क्रमांक 32 के मतदान केंद्र पर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने मारपीट की है।भगवती चरण शुक्ल वार्ड के बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि, 50-60 लोग इनके अंदर गए हैं। मैं ऊपर लेवल पर बात करूंगा।मतदान के आखिरी समय में मतदाताओं की भीड़ जुटी। दोपहर में अचानक भीड़ की वजह से बिलासपुर में कई जगह बवाल भी हुआ।
पोलिंग बूथ में हार्ट अटैक
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग का समय खत्म हो गया है। अब सिर्फ लाइन में लगे लोग ही मतदान कर सकेंगे। दोपहर 4 बजे तक 68% वोटिंग हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 64.06% पुरुष, 67.08% महिला और 9.99% अन्य लोगों ने मतदान किया है। 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले गए। काउंटिंग 15 फरवरी को होगी। धमतरी में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ में हार्ट अटैक से एक मतदाता की मौत हो गई। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में वोटिंग के लिए पहुंचे कुंजबिहारी बेहोश हो गए थे। उन्हें अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार के लोग भटकते रहे
वहीं रायपुर के भगवती चरण शुक्ल वार्ड के मतदान केंद्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की वोटर पर्ची और नंबर नहीं मिलने से परिवार के लोग भटकते रहे। लोगों ने रि-पोलिंग की मांग की है। कई शहरों के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी की शिकायतें मिली, कुछ देर तक वोटिंग प्रभावित रही। सूरजपुर, रायगढ़ में कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशियों पर वोट के लिए बाल्टी और पैसे बांटने का भी आरोप लगाया।
इससे पहले रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी वोटिंग की। रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुबह 8 बजे सत्तीगुड़ी चौक स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।