
Election commission strict sevan police men suspend
लखनऊ। मीरापुर में वोटिंग के दौरान हंगामा होने से चुनाव प्रभावित हुआ। वहीं ककरौली में पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को दौड़ाया। UP उपचुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर के मीरापुर में बवाल हो गया। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसएसपी अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। मतदान स्थल पर भी पुलिस टीम तैनात की गई है। फिलहाल निर्बाध वोटिंग जारी है। पुलिस हिंसा के खिलाफ के सपा सुप्रीमों ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वो निष्पक्ष चुनाव हो सके ऐसा कुछ करे।
मीरापुर में हंगामा
मीरापुर में मतदान के दौरान हंगामे की जानकारी सामने आ रही है। उधर ककरौली में भीड़ ने पथराव किया है ।पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया ।भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मौके पर मौजूद हैं।
सपा ने आरोप लगाया
सपा ने एक्स पर पोस्ट किया है कि मैनपुरी की करहल विधानसभा में सेक्टर संख्या 17, बूथ संख्या 250 पर पुलिस बल द्वारा समाजवादी पार्टी के समर्थकों को पीटा जा रहा एवं मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है । पार्टी ने एक और पोस्ट में लिखा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है और वोट डालने से रोका जा रहा है । संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
सपा के आरोपों पर क्या बोले DM
मुरादाबाद के कुंदरकी में सपा प्रत्याशी के आरोप को जिलाधिकारी अनुज सिंह ने निराधार बताया है।उन्होंने कहा है कि मैंने खुद जाकर निरीक्षण किया ।चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ रही है।
कहां कितनी वोटिंग
पल्लकड़- 14.63 प्रतिशत
गाजियाबाद- 9.36 प्रतिशत
मंझवा- 15.55 प्रतिशत
खैर- 11.03 प्रतिशत
करहल- 11.67 प्रतिसत
कटेहरी- 11.48 प्रतिशत
फूलपुर- 11.83 प्रतिशत
केदारनाथ-6.30 प्रतिशत
मीरापुर- 13.01 प्रतिशत
सीसामऊ- 7.73 प्रतिशत
कुंदरकी- 15.59 प्रतिशत