
Up bihars 2000 quintal rice mill in rice
बालाघाट (ब्यूरो)। शुक्रवार रात को कलेक्टर मृणाल मीना के आदेश पर दो राइस मिलो की जांच की गई। जांच के लिए एसडीएम वारासिवनी आरआर पांडे द्वारा दल गठित कर जांच प्रारम्भ की गई। खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार ने बताया कि कार्यवाही रात 10 बजे से देर रात 1 बजे तक चलती रही। सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही लालबर्रा तहसील के बहराई स्थित श्लोक राइस मिल की जांच की गयी। जांच के दौरान यूपी व बिहार से बुलाया गया लगभग 2000 क्विंटल चावल रखा पाया गया।
चावल ट्रेडिंग के लिये मंगाया गया
मौके पर उक्त चावल के सैम्पलों की जांच नागरिक आपूर्ति निगम के अनुबंधित गुणवत्ता निरीक्षक कुलदीप शरणागत द्वारा करने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल में पाया जाने वाला फोर्टिफाइड राइस कर्नल (FRK) पाया गया। मौके पर मिल संचालक संजय छुटवानी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा उक्त चावल ट्रेडिंग के लिये मंगाया गया है जिसके बिल उनके पास है।

बारदानों की गठानों का ट्रक खड़ा पाया गया
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री किरार ने बताया कि विस्तृत जांच करने पर पाया गया कि राइस मिल संचालक द्वारा धान मिलिंग हेतु इस वर्ष नागरिक आपूर्ति निगम से 213 लॉट का अनुबंध किया गया है। जिसमें मिलर द्वारा 13 लॉट का उठाव कर, 2 लॉट का चावल नागरिक आपूर्ति निगम को जमा किया गया है। मौके पर लगभग 2000 क्विंटल चावल जप्त कर आगामी आदेश तक मिल संचालक की सुपुर्दगी में दिया गया। मौके पर पंचनामा एवं मिल संचालक के कथन दर्ज कर प्रकरण तैयार किया गया। जांच दल द्वारा इसी कड़ी में सौरभ राइस मिल गर्रा की भी जांच की गई जिसमें मिल यूनिट बन्द पायी गयीं। मिल परिसर में बारदानों की गठानों का ट्रक खड़ा पाया गया। कार्यवाही एसडीएम श्री पांडे द्वारा गठित टीम में नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा , कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार, राजस्व निरीक्षक राजेश चंदेल, पटवारी पवन रावत, पवन पटले और अंशुल राहंगडाले मौजूद रहें।