
Two youth arrested in balaghat bringing hemp from chhattisgarh
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट जिले की बहेला पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी छत्तीसगढ़ से गांजा ला रहे थे। पुलिस ने उनके पास से करीब 3.878 किलो गांजा, एक बाइक और मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम विमल कावड़े तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने रौनक गजभिये बताया। उनके पास रखे थैले की विधिवत तलाशी लेने अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जहां उनके कब्जे से लगभग 40 हजार रूपये का 3.878 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक गांजा लेकर आने वाले हैं। इस पर पुलिस ने वारीजोड़ इलाके में नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद दो युवक बाइक पर आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
थैले में मिला गांजा
पूछताछ में आरोपियों की पहचान विमल कावड़े (30), निवासी हट्टा और रौनक गजभिए (29), निवासी सालेटेका के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक हेमंत शर्मा और आरक्षक सुरेश पांचे, राजकुमार सिसोदिया, संजय, सुनील, सौरभ और शुभम शामिल थे।