
Two injured in bus and car
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। लालबर्रा थाना क्षेत्रांतर्गत लालबर्रा सिवनी राजमार्ग पर शुक्रवार को ग्राम पोंडी के पास यात्री बस और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार मां और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
आष्टा पिपरिया तहसील बरघाट जिला सिवनी निवासी दुष्यंत बिसेन 35 वर्ष अपनी मां सुषमा बिसेन 62 वर्ष के साथ कार क्रमांक एमपी 04 सीएल 4414 में सवार होकर महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया अपने रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच वे लालबर्रा-सिवनी मार्ग पर स्थित ग्राम पोंडी के पास गोलाई पर पहुंचे ही थे कि बालाघाट से जबलपुर की ओर सवारी लेकर जा रही यात्री बस सूत्र सेवा क्रमांक एमपी 28 पी 0722 से आमने सामने भिड़ंत हो गई। इन दोनों के बीच भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
बस सामने से क्षतिग्रस्त
यात्री बस सामने से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि यात्री बस में 40-50 सवारी बैठी थी। गनीमत रही कि हादसे के बाद बस पलटी नहीं। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस में सवार कुछ लोगों को मामूली और कार में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग बाधित रहा। जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा में कर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था, लेकिन स्वजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। पुलिस ने सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।