
Two flowed in kashmiri drain,search countinues,flood victims will help
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट जिले में लगातार हो रही बारिश ने प्रशासन को सतर्क कर दिया, और आवश्यक दिशा निर्देश के साथ बैठक करने के लिए विवश कर दिया। भारी बारिश और बाढ़ से हुई जन हाॅनि का आकलन करने के निर्देश कलेक्टर मृणाल मीणा ने दिये हैं। जिले में इन दिनों हो रही भारी बारिश के कारण नदी नालों में बाढ़ चल रही है। 07 जुलाई की शाम को बैहर तहसील के ग्राम अल्ना के 15 वर्षीय गीतेंद्र पिता दंगलसिंह धुर्वे एवं 30 वर्षीय दीपक पिता बैसाखु टेकाम के कश्मिरी नाला में आयी बाढ़ में बह जाने की आशंका है। इन दोनों की तलाश में होमगॉर्ड एवं पुलिस के जवान लगे हुए है। 08 जुलाई को आपदा प्रबंधन दल, होमगॉर्ड एवं पुलिस के जवानों द्वारा कश्मिरी नाला में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन इनका अब तक पता नही चला है।
बारिश में जानें गई,घर गिरे
कलेक्टर मृणाल मीणा के मार्गदर्शन में बाढ़ से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंधन किये गए है। नदी नालों के पुल पुलियों पर पानी आने की स्थिति में आवागमन रोकने के लिए बैरिकेट्स लगाए गए है और पुलिस जवानों के साथ में स्थानीय कर्मचारियों को भी सुरक्षा के लिए लगाया गया है। 07 जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने से बैहर में 01 बालिका तथा परसवाड़ा तहसील के ग्राम टिकरियॉ में दो गायों की मृत्यु हो गई है। अतिवृष्टि से ग्राम हथोड़ा, टेकाड़ी, बिरसोला, देवरी बुजुर्ग, महाराजपुर, सुदर, छिंदीटोला, उकवा में कुछ लोगों के मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। प्राकृतिक आपदा से हुई जनधन की हानि के इन प्रकरणों में राहत राशि वितरण के लिए आरबीसी 06-04 के तहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये गए है।
बाढ़ आपदा प्रबंधन पर बैठक
कलेक्टर मृणाल मीणा ने 08 जुलाई को बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, एसडीएम श्री गोपाल सोनी उपस्थित थे। बैठक में वारासिवनी, बैहर, लांजी, किरनापुर, परसवाड़ा एवं कटंगी एसडीएम, सभी तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।
नदी,तालाबों में नहाने पर रोक
कलेक्टर श्री मीणा ने बैठक में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों से जिले में हुई अतिवृष्टि से जलमग्न एवं जलभराव वाले क्षेत्र की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जल भराव जैसी स्थिति से निपटने के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।आमजनों को बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति में सड़क, पुल पुलिया पार करने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए और कहा कि नदी तालाबों में नहाने पर सख्ती से रोक लगाए। लोगो को इसके प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि जहां पर भी बारिश से मकान टूट गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनके एवं जनधन हानि के मामलों में पटवारी के माध्यम से त्वरित सर्वे कराकर राहत राशि के प्रकरण तैयार कर मुआवजा राशि दिलाने की कार्यवाही करे।