
Two bikes collided on highway in balaghat, three killd,one continues to be treated
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो)। बालाघाट में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना स्थल पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि एक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।हादसे में एक 18 वर्षीय युवक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना बालाघाट-गोंदिया हाईवे पर मंगोली धड़ी पुलिया के पास शुक्रवार दोपहर एक से दो बजे के बीच की है। मृतक में एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। कुछ लोग उसे कनार्टक का और कुछ पश्चिम बंगाल का बता रहे हैं। पुलिस मृतक की शिनाख्त में लगी हुई है।
एक बाइक पर सवार दो लोग
जानकारी के अनुसार, किरनापुर थाना क्षेत्र के खारा निवासी आईटीआई छात्र गौरव कामड़े और 19 साल का कुणाल वैद्य किसी काम से खारा से रजेगांव जा रहा था। इसी दौरान मंगोली धड़ी गांव के हाईवे पुलिया पर उनकी बाइक की दूसरी बाइक से टक्करा गई। हादसे दोनों बाइक बुरी तरह से डैमेज हो गईं हैं।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में कुणाल वैद्य और ऋषभ (पिता नंदकिशोर) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल गौरव और ऋषभ के साथी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां ऋषभ के साथी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अभी तक इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।