
Two accused who killd tiger arrest
कटंगी। कटंगी क्षेत्र में हुए बाघ के शिकार मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों लकेश और रमेश को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों ही आरोपी अग्रिम जमानत लेने की फिराक में थे। लेकिन वन विभाग की टीम घटना दिनांक से ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। आज जब वह अग्रिम जमानत के लिए कटंगी की तरफ आ रहे थे, तब मुखबिर की सूचना के आधार पर इन्हें कटंगी कोड़मी मार्ग पर गिरफ्तार किया गया।
बाघ भूख और प्यास से नहीं मरा था
गौरतलब है कि 01 मार्च को वन परिक्षेत्र कटंगी के मुंडीवाड़ा वृत के कोड़मी बीट में जल संसाधन विभाग के डुब क्षेत्र में बेशरम की झाड़ियां के बीच राष्ट्रीय वन्य प्राणी बाघ का शव मिला था। चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक निष्कर्ष में बाघ की मौत का अनुमान भूख प्यास से होना बताया था। लेकिन बाघ के गले में एक तार का फंदा लटका हुआ था। वन विभाग की टीम ने वन्यप्राणी के शिकार का प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में 3 मार्च को कोड़मी निवासी आरोपी करण पिता शिवाजी लाड़े को गिरफ्तार किया गया था।अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी। आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध 11919 दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।