
Turkis company contracts bhopal indour metro, congress bid contract cancel
राष्ट्रमत न्यूज,भोपाल(ब्यूरो)। एक तरफ पाकिस्तान का भारत के खिलाफ तुर्की साथ दे रहा है।वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में तुर्की की एक कंपनी को इंदौर और भोपाल के मेट्रो का ठेका दिया गया है। आटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लगाने वाली असिस गार्ड कंपनी तुर्किये की है। उसने इंदौर,भोपाल में दस जगह काम भी पूरा कर दिया है। 230 करोड़ रुपए के टेंडर काल के मुकाबले तुर्किए की कंपनी ने 186 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि टेंडर में दी थी। दूसरे स्थान पर एनईसी कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने 204.57 करोड़ का प्रस्ताव सौंपा था। इस हिसाब से तुर्किए की कंपनी को टेंडर हासिल हो गया।
मामले की जांच करा लेते हैं
हैरानी वाली बात है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जब यह बात उजागर किया तो मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव कह रहे हैं मामले की जांच करा लेते हैं। नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयर्गीय ने जांच के आदेश भी दे दिये हैं। उन्होंने कहा- इसी कंपनी के ड्रोन पाकिस्तान ने भारत पर गिराए थे। मंत्री विजयवर्गीय का विरोध उस समय आया है, जब इंदौर में मेट्रो के कॉमर्शियल रन को 10 दिन बचे हैं। हैरानी वाली बात है कि ज्योति मल्होत्रा मामले में उसे पाकिस्तान का जासूस सिद्ध करने की पूरी कोशिश की जा रही है।और विजय शाह से लेकर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पर पूरी सरकार चुप्पी साध ली है।
कंपनी को लेकर अब सियासत गरमाई
मध्यप्रदेश के 2 बड़े शहरों भोपाल और इंदौर में मेट्रो के ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लगाने वाली ‘असिस गार्ड’ कंपनी तुर्किये की है। एक साल पहले कंपनी ने 53 स्टेशनों में सिस्टम लगाने के लिए 186.52 करोड़ रुपए में ठेका लिया था। इसी कंपनी को लेकर अब सियासत गरमा गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल से वर्चुअल तरीके से कॉमर्शियल रन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। भोपाल-इंदौर मेट्रो में तुर्किए की कंपनी ‘असिस गार्ड’ का ठेका है। वह स्टेशनों पर ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लगा रही है।
टेंडर निरस्त होना चाहिए-कांग्रेस
बुधवार को पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मेट्रो ऑफिस का घेराव किया। यहां पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। शर्मा ने कहा कि तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया है। ऐसे में देश खतरे में है। सॉफ्टवेयर के जरिए तुर्की देश को संकट में डाल सकता है। सात दिन के अंदर टेंडर निरस्त होना चाहिए।कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा कि 7 दिन का वक्त दिया है। इस अवधि में मेट्रो कॉर्पोरेशन तुर्की का सामान निकाल लें, वरना मेट्रो ऑफिस के सामने ही बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। मेट्रो जीएम प्रोजेक्ट अजय गुप्ता को कांग्रेस ने ज्ञापन दिया। प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान, प्रवीण सक्सेना, राहुल सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।
सिस्टम लगाने भी शुरू कर दिए
टेंडर मिलने के बाद कंपनी ने स्टेशनों पर सिस्टम लगाने भी शुरू कर दिए। भोपाल में सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर और रानी कमलापति स्टेशन पर गेट्स लगाए जा चुके हैं जबकि डीआरएम तिराहा, अलकापुरी और एम्स में काम चल रहा है। इंदौर में भी 5 स्टेशन- गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर-3 तक सिस्टम इंस्टॉल किया जा चुका है। भोपाल और इंदौर के पहले फेस के कुल 53 स्टेशनों पर कंपनी काम करेगी। कंपनी के जिम्मे सबसे महत्वपूर्ण ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन यानी किराया लेने की पूरी प्रक्रिया का सिस्टम तैयार करने का काम है। जिसमें कार्ड के जरिए किराया लेने के बाद ही गेट खुलना भी शामिल है। यह कंपनी सिस्टम का पूरा मेंटेनेंस भी करेगी।