
Tuar regisration will be done by 20 april
बालाघाट।भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई उपार्जन पोर्टल पर तुअर के पंजीयन के लिए 20 अप्रैल तक अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। किसान कल्याण एवं कृषि उप संचालक राजेश खोबरागड़े से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में खरीफ विपणन वर्ष में तुअर के पंजीयन के लिए 18 पंजीयन केंद्र निर्धारित किये गए है। ई उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर कियोस्क, किसान एप, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, एवं साइबर कैफे के माध्यम से किसान अपना पंजीयन करवा सकते है। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित 18 पंजीयन केंद्रों में बृहत्ता सेवा सहकारी संस्था कटंगी, वारासिवनी, सेवा सहकारी समिति बड़गांव, आरम्भा, खैरलांजी, धनकोषा, आदिमजाति सेवा सहकारी संस्था परसवाड़ा, लामता, लामता (गुडरु), सेवा सहकारी समिति जरेरा, मानेगांव, दमोह, भोरवाही, लांजी, नेवरगांव, सिहोरा, डोकरबन्दी व विपणन सहकारी समिति मोहगांव शामिल है।