
Tu tadak language in rahul gandhis dna-BJP
राष्ट्रमत न्यूज,पटना(ब्यूरो) । बिहार में अब सियासत नई करवट लेने लगी है। चुनावी फिजा को देखते हुए अब भाषा भी सियासी हो गयी है।बिहार मेें महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा जारी है। इसका नेतृत्व पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं। राहुल गांधी ने एक सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके चुनाव जीतता है। इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक भाषा प्रयोग करने का आरोप लगाया। बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी के डीएनए में तू तड़ाक की भाषा। जाहिर सी बात है कि अब चुनावी भाषा में गरिमा नहीं दिखेगी।
राहुल तू तड़ाक पर उतर आए हैं- भाटिया
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और शब्दों की मर्यादा लांघ रहे हैं। गौरव भाटिया ने कहा, “राहुल गांधी तू तड़ाक पर उतर आए हैं। राहुल ने वैसे भी अपनी जिंदगी में कभी कोई शोभनीय काम नहीं किया है और गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। तू तड़ाक राहुल गांधी के डीएनए में है। बिहारऔर भारत की जनता इससे आहत है।”
तिरंगे को पैरों से कुचला
गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया। गौरव भाटिया ने कहा कि बिहार के लोग तिरंगे के सम्मान में सबसे अधिक शहादत देते हैं, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी हैं जिनकी यात्रा के दौरान तिरंगे को पैरों से कुचला जाता है और अपमान किया जाता है। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी एक बार भी नहीं कहते हैं कि यह गलत है और उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बिहारियों का अपमान कर रही कांग्रेस- BJP
बीजेपी ने कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और डीएमके नेता दयानिधि मारन के पुराने बयान को लेकर भी कांग्रेस और महागठबंधन पर निशाना साधा। गौरव भाटिया ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि पंजाब यूपी और बिहार के भैया में न घुसे और प्रियंका गांधी ताली बजा रही थी। इसके बाद दयानिधि मारन ने कहा कि बिहार के लोग यहां पर शौचालय साफ करने आते हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि जिन्होंने बिहार की जनता का अपमान किया, उन्हें बिहार में स्टार प्रचारक बनाकर कांग्रेस पार्टी बुला रही है।