
Trying to eradicate the evidence of the burn in a car trunk
उमरिया। उमरिया में शनिवार सुबह करीब 9 बजे एक जली हुई कार की डिक्की में शव मिला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पाली थाना क्षेत्र के NH-43 घुनघुटी के पास जेके कॉम्प्लेक्स के पास एक कार जली हुई हालत में है। जानकारी मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ फौरन रवाना हुई।
आग के हवाले कर दिया
मौके पर पहुंची पुलिस को कार पूरी तरह जली हुई मिली, यहां तक कि नंबर प्लेट तक जल चुकी थी। पुलिस ने तलाशी ली तो डिक्की में जल चुका मानव शरीर दिखा, जो कंकाल हो चुका था।इसकी जानकारी पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने एएसपी प्रतिपाल सिंह को दी। मौके पर डीआईजी सविता सुहाने भी पहुंचीं। बुरी तरह से जले होने की वजह से न तो कार की पहचान हो पाई है और न ही शव की। पुलिस को लगता है कि किसी ने हत्या कर शव को डिक्की में डाला और फिर सबूत मिटाने के मकसद से सुनसान जगह लाकर कार को आग के हवाले कर दिया।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच
थाना प्रभारी पाली मदनलाल मरावी ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान और कार मालिक का पता लगाने में जुटी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच भी कर रही है।
आग को बुझाया गया
उमरिया एएसपी प्रतिपाल सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात 1-2 बजे के बीच की है। हमें सूचना मिली कि कार में आग लगी है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया। सुबह जब कार को चेक किया गया तो डिक्की में लाश मिली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।