
ट्रंप अमेरिकी जनता को संबोधित करेंगे
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बानीज ने बधाई दी है। थोड़ी देर में ट्रंप अमेरिकी जनता को संबोधित करेंगे। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, को-चेयर सेड्रिक रिचमंड ने कहा कि कमला हैरिस आज रात अमेरिका में अपने समर्थकों को संबोधित नहीं करेंगी लेकिन उनके कल बोलने की उम्मीद है। एक सभा को संबोधित करते हुए रिचमंड ने कहा कि वोटों की गिनती अभी बाकी है। उन्होंने कहा, “हमारे पास अभी भी गिनती के लिए वोट हैं। हमारे पास अभी भी ऐसे राज्य हैं ,जिन्हें अभी तक गिना नहीं गया है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए रात भर संघर्ष जारी रखेंगे कि हर वोट गिना जाए कि हर आवाज ने अपनी बात रखी है।”