
Truck full of paddy overturned
बालाघाट। बालाघाट से उकवा मार्ग पर गांगुलपारा से बंजारी के घान से लदा ट्रक पलट गया। अनीस ट्रांसपोर्ट का ट्रक पंचर होने के दौरान पलट गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।वहीं ट्रक भी सड़क किनारे गहरी खाई में गिरने से बच गया। इसके पूर्व भी धान परिवहन कार्य मे लगे ट्रक अनफिट और ओवरलोड होने की वजह से पलट चुके हैं। हादसे का शिकार हो चुके है। बावजूद इसके परिवहन विभाग का ऐसे ट्रकों व वाहनों की फिटनेस की ओर कोई ध्यान नहीं है। बीते दिनों भी एक धान से भरे ट्रक ने बाइक को चपेट मे ले लिया था। बाइक मे आग लग गई थी। उसके पूर्व कटंगी विधायक गौरव पारधी के वाहन को धान से ट्रक ने जोरदार टककर मार दी थीं। जहाँ विधायक गौरव पारधी बाल बाल बचे थे। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग को अनफिट वाहनों की ओर ध्यान देना चाहिए।