
Truck filled with gas cylinder in the road,people panic
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा (ब्यूरो)। ग्वालियर से लेकर रीवा तक सड़कें धस रही है। विकास की ऐसी तस्वीर सिर्फ मध्यप्रदेश में देखी जा सकती है। बारिश से केवल ग्वालियर और रीवा की सड़कों की हालत खराब नहीं है बल्कि, प्रदेश भर की ऐसी ही हैं। 341 गैस सिलेंडर से भरा ट्रक ललपा में निर्माणाधीन सड़क में धस गया है। सभी सिलेंडर में गैस भरा हुआ है। ड्राइवरअवधेश यादव का कहना है कि यदि ट्रक को स्टार्ट किया तो ट्रक पलट जाएगा और गंभीर हादसा हो सकता है। पन्द्रह घंटे बाद भी प्रशासनिक कार्यवाही नहीं हुई।
निर्माणाधीन सड़क पर सूचना नहीं
सतना से सीधी 341 गैस सिलेंडर लेकर ट्रक जा रहा था।सभी सिलेंडर में गैस है। ललपा में निर्माणाधीन सड़क के किनारे कोई बोर्ड भी नहीं लगा है, जिससे पता चल सके कि सड़क बन रही है। सावधानी से वाहन चलाएं। गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को जमीन में धसे 15 घंटे से अधिक का समय बीत गया है।लेकिन प्रशासन का कोई भी व्यक्ति घटना स्थल पर नहीं पहुंचा है।गांव वाले भयभीत हैं कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनाने वाली कंपनी की लापरवाही से यह स्थिति बनी।
गाय को बचाने में हादसा हुआ
ट्रक चालक अवधेश यादव के अनुसार रात में ट्रक लेकर गुजर रहा था, तभी सामने गाय आ गई। उसे बचाने के लिए ट्रक को सड़क के किनारे किया। लेकिन सड़क समतल दिखने के बावजूद नीचे से धंसी हुई थी। ट्रक के पहिए जमीन में समा गए। ट्रक भारी था इसलिए और भी धंस गया।
दहशतजदा है लोग
स्थानीय निवासी राम किशोर ने कहा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक रिहायशी इलाके में जमीन में धस गया है। इस वजह से लोग दहशतजदा हैं। इसकी निगरानी कर रहे हैं। किसी को पास जाने नहीं देते। खासकर बीड़ी सिगरेट पीने वालों को।असामाजिक लोगों का भरोसा नहीं। बारिश का समय है। यदि समय रहते सड़क में धसे ट्रक से सिलेंडर नहीं निकाला गया तो कुछ भी हो सकता है। इस मामले की जानकारी कमिश्नर को होने पर उन्होंने जांच के निर्देश दिये हैं। वहीं ट्रक चालक ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दे चुका है,लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं अभी तक नहीं हुई।