
Truck arrived to collect 6 lots rice
बालाघाट (ब्यूरो)। दो राइस मिलों की कलेक्टर मृणाल मीना के आदेश पर जांच की गयी थी। लालबर्रा तहसील के बहराई स्थित श्लोक राइस मिल की जांच में यूपी बिहार का दो हजार क्विंटल चावल मिला था। दो हजार क्विंटल चावल जब्त हुए अभी दो दिन ही हुए हैं, सांई वेयर हाउस में दो ट्रक चावल जमा करने ट्रक कैसे पहुंच गया। इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि ये चावल यूपी बिहार का ही होगा। इसकी भी जांच होनी चाहिए। ताकि खुलासा हो सके कि आखिर मामला क्या है। यदि यह सच है तो बात स्पष्ट है कि इसके पहले भी ऐसा ही होता आया है।
कई सवाल खड़े हो रहें हैं
बालाघाट नगर से लगे गर्रा में कलेक्टर मृणाल मीना के आदेश पर दो राइस मिलो की जांच की गई। जिसमें लालबर्रा तहसील के बहराई स्थित श्लोक राइस मिल की जांच 13 दिसम्बर की रात्रि में की गयी। जांच के दौरान यूपी व बिहार से बुलाया गया लगभग 2000 क्विंटल चावल रखा पाया गया। वहीं अब श्लोक राईस मिल संचालक के द्वारा 24 घंटे के अंदर 6 लॉट चावल जमा हेतु एमपी वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन से अनुबंधित सांई बाबा बेयर हाउस में ट्रक खड़ा हुआ हैं। जिसके बाद कई सवाल खड़े हो रहें हैं कि आखिर एक दिन पहले 2000 क्विंटल चावल पर कार्यवाही की और दूसरे दिन 6 लॉट का चावल जमा करने के लिए ट्रक वेयर हाउस पहुंच गये , ऐसे में और भी मिलर्स के पास यूपी बिहार का चावल जमा हो सकता हैं जो वेयर हाउस में जमा करा रहें हैं।
असलियत सामने आ जाएगी
एसडीएम वारासिवनी आरआर पांडे द्वारा दल गठित में नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार, राजस्व निरीक्षक राजेश चंदेल, पटवारी पवन रावत, पवन पटले और अंशुल राहंगडाले के द्वारा कार्यवही की गई थीं। जिसमें चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल में पाया जाने वाला फोर्टिफाइड राइस कर्नल (एफआरके) पाया गया। वहीं बताया जा रहा हैं कि इस वर्ष नागरिक आपूर्ति निगम से 213 लॉट का अनुबंध किया गया है। जिसमें मिलर द्वारा 13 लॉट का उठाव कर मात्र 2 लॉट का चावल नागरिक आपूर्ति निगम को जमा किया गया है। कार्यवाही के पश्चात मिलर्स के द्वारा 24 घंटे के भितर 15 दिसम्बर को 6लॉट चावल जमा करने पहुंच गये। बताया जा रहा हैं कि गर्रा में पेट्रोल पंप के पास उसी की सौरभ राइस मिल हैं जो बंद हैं या संचालित हैं यह किसी को नहीं पता हैं। अगर, बंद पड़ी हुई गर्रा के समीप मिल के अंदर अभी भी भारी संख्या में पीडीएस का चावल भंडारित संभावित हैं। यदि उसकी जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी। अहम बात यह है कि उसी श्लोक राइस मिल के द्वारा 24 घंटे के अंदर 6 लॉट चावल जमा हेतु एमपी वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन से अनुबंधित सांई बाबा बेयर हाउस में ट्रक खड़ा हुआ हैं, जब शलोक राइस मिल में आगामी आदेश तक काम बन्द हैं तो वह 6लॉट चावल आया कहा से.. जॉच का विषय हैं। इससे यही साबित होता है कि गर्रा स्थित सौरभ राइस मिल जो बंद है उसी में पूर्व से जमा पीडीएस का चांवल को नान के द्वारा जमा करवाया जा रहा हैं यदि जांच की जाती है तो असलियत सामने आ जाएगी।