
Tricolor trip took place in balaghat in honor of army
बालाघाट। जिले के परसवाड़ा में बुधवार बैठकी बाजार के दिन सर्व समाज के नेतृत्व में सभी विभागों के सहयोग से भारत की सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई हैं। सभी ने सेना के शौर्य की प्रशंसा की।
तीनो सेनाओं के र्शाये का सलाम
परसवाड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम लिंगा के अंबेडकर चैराहे से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान तिरंगा यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों के अलावा व्यापारीगण, जनप्रतिनिधि एवं और सैनिक शामिल हुए। आयोजित तिरंगा यात्रा ग्राम लिंगा के अंबेडकर चैराहे से प्रारंभ होकर परसवाड़ा के बस स्टैंड होते हुए बैठकी बाजार होकर बिजाटोला चैराहा पहुंची। परसवाड़ा के विश्रामगृह के निकट अंबेडकर चैक पर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए एसडीएम प्रदीप कौरव ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई नृशंस हत्या के विरोध में जो आपरेशन सिंदूर भारत सरकार ने चलाकर दुश्मन देश के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इस दौरान देश की तीनों सेनाओं ने अपने शौर्य का परिचय दिया और उन्हीं के सम्मान में पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
लोगों ने सेना की प्रशंसा की
आयोजित तिरंगा यात्रा में जनपद अध्यक्ष समल सिंह धुर्वे, जनपद उपाध्यक्ष कांति राहंगडाले, मंडल अध्यक्ष योगेश शरणागत,तुलसीराम बघेल,पीतम बोपचे, शिवदयाल ऐड़े, हरिप्रसाद चांवले, दिलीप कटरे, समाजसेवी तपन राजा चैधरी,अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप कौरव, परियोजना अधिकारी ललिता चंचल ब्लाक संयोजक संदीप चैरसिया, थाना प्रभारी मदन इवने, उप निरीक्षक शिवाजी तिवारी एवं बीएसएफ के जवान व पत्रकार बंधुओ सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। सबने सेना की प्रशंसा की।