
Traffic completely closed from balaghat varasivani railway crossing
बालाघाट। बालाघाट नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत बालाघाट वारासिवनी मार्ग रेल्वे क्रासिंग मे सेतु विभाग और रेलवे विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिसके संबंध में वरिष्ठ मुख्य परियोजना प्रबंधक, गति शक्ति इकाई, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर पत्र जारी कर अनुरोध किया गया कि बालाघाट वारासिवनी रोड स्थित एलसी बीके-9 पर 1048/00-01 रेल्वे क्रासिंग में रेलवे द्वारा निर्माणाधीन फ्लॉयओवर में दुर्घटना से बचाव के उद्देश्य से बालाघाट वारासिवनी रेलवे क्रासिंग से यातायात पूर्णतः बंद किया गया है। प्रस्ताव के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी बालाघाट, नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट, अनुविभागीय अधिकारी सेतु निर्माण बालाघाट, थाना प्रभारी यातायात बालाघाट द्वारा गर्रा रेल्वे क्रासिंग एलसी बीके -9 एवं प्रस्तावित मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया गया। जिसमे रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना एवं यातायात की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जनहित मे मार्ग को पूर्व अनुमोदित प्रस्तावित ट्रॉफिक डायवर्सन प्लान के अनुसार परिवर्तित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
मार्ग परिवर्तित किया गया
वरिष्ठ मुख्य परियोजना प्रबंधक एवं अनुविभागीय अधिकारी सेतु निर्माण बालाघाट द्वारा प्रस्तुत मार्ग डायवर्सन का पत्र एवं संयुक्त निरीक्षण से सहमत होते हुए बालाघाट वारासिवनी रोड स्थित एलसी बीके-9 पर 1048/00-01 रेल्वे क्रासिंग में रेलवे द्वारा निर्माणाधीन फ्लॉयओवर में निर्माण कार्य किये जाने के दौरान आम नागरिको की सुविधा एवं दुर्घटनाओ की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित मार्ग को 30 अप्रैल 2025 तक अस्थाई रूप से बंद करते हुए पूर्व अनुमोदित ट्रॉफिक डायवर्सन प्लान मार्ग डायवर्सन (परिवर्तित) किया गया है।
ट्राफिक डायवर्सन मार्ग
डायवर्सन प्लान के अनुसार भारी वाहन का यातायात गर्रा रोड से वैनगंगा पुल होकर डेंजर रोड होकर व्हाया गोंगलई नवेगांव गोंदिया रोड परिवर्तित किया गया है। वहीं गोंदिया रोड से आने वाले भारी वाहन का यातायात गोंदिया रोड, नवेगांव से व्हाया गॉगलई डेंजर रोड होते हुए वैनगंगा पुल से गर्रा की ओर (सिवनी/वारासिवनी रोड) परिवर्तित किया गया है। नगरीय क्षेत्र में सिवनी/वारासिवनी की ओर से आने वाले वाहन प्रवेश के लिए यात्री बस/निजी वाहन/हल्के वाहन/स्कूल बस/दैनिक सामग्री के लिए प्रयुक्त वाहन एवं अति आवश्यक सेवा में संलग्न वाहन गर्रा की ओर से वैनगंगा पुल से डेंजर रोड होकर पोल फैक्ट्री एवं आकाशवाणी होकर बस स्टैण्ड एवं नगर में प्रवेश के लिए परिवर्तित किया गया है। वहीं दो पहिया वाहनो को आवागमन के लिए डायवर्सन कर रेल्वे द्वारा सुविधा प्रदाय की जाएगी। नागरिको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए डायवर्सन मार्ग की व्यवस्था संबंधित विभाग रेल्वे, सेतु निर्माण, लोनिवि, नगरपालिका, विद्युत यातायात द्वारा की जायेंगी।