
tractor-trolly-oveturns ,thrrr buried,one dead
बालाघाट। जिले के हट्टा थाना के पास खोड़सिवनी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रेक्टर के नीचे एक मजदूर के दब जाने से उसकी मौत हो गयी। इस हादसे में चालक और एक हमाल घायल हो गया। मृतक हमाल कमल पिता सूरदास मात्रे उम्र 30 वर्ष ग्राम गुनई निवासी है। वही घायल महेंद्र पिता अशोक पिछोड़े उम्र 22 वर्ष और गौरीशंकर पिता वासूलाल पिछोड़े उम्र 32 वर्ष, दोनों ग्राम सिंगोड़ी निवासी हैं। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
कुत्ते को बचाने में हादसा हुआ
घटना 20 दिसंबर की दोपहर 3 बजे करीब की है।ट्रेक्टर चालक और हमाल हट्टा सोसाइटी के धान खरीदी केंद्र में धान के बोरे खाली करने के बाद खोड़सिवनी गांव जा रहे थे। रास्ते में उनके साथ हादसा हो गया। घायल महेंद्र पिछोड़े और गौरीशंकर पिछोड़े और मृतक कमल मात्रे तीनों खेती किसानी के अलावा मजदूरी का भी काम करते थे। 20 दिसंबर को तीनों लोग अपने गांव के उमाशंकर पिछोड़े के ट्रैक्टर में हमाली कार्य करने के लिए गए थे। जहां ग्राम खोड़सिवनी में तीनों ने ट्रैक्टर ट्राली में धान के बोरे भरकर हट्टा सोसायटी पहुंचाये थे। सोसाइटी परिसर में धान की बोरियां खाली करने के बाद टेªक्टर से महज 200 मीटर आगे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के सामने अचानक कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के फेर में चालक ने ट्रेक्टर से अपना नियंत्रण खोया और ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ही पलट गया। जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी।
रास्ते में एक की मौत
इस हादसे की खबर मिलते ही हट्टा थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और करीब आधा घंटा बाद जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रेक्टर में दबे व्यक्तियों को बाहर निकाला गया है। जिवित व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।इस हादसे में गंभीर रूप से घायल कमल मात्रे ने अंत में रास्ते में ही दम तोड दिया। वही अन्य दो घायलो को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनका उपचार जारी है।