
Maharashtra civic election ; every one is beating their own pace
नागपुर।(ब्यूरो)। महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर विधायकों को काल पहुंच गए। खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायकों को काल किए। बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के कई विधायकों को काल पहुंचा। देवेंद्र फडणवीस नागपुर पहुंच गए हैं। नागपुर में मंत्रिमंडल को शपथ इससे पहले सन् 1991 में दिलाई गयी थी।
30 से 32 विधायक लेंगे मंत्रिपद की शपथ
महाराष्ट्र कैबिनेट के पहले विस्तार में 30 से 32 मंत्री शपथ ले सकते हैं। राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होने वाला है। महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं। जिसमें से बीजेपी को 20-21 मंत्री पद मिल सकते हैं।जबकि शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं।
बीजेपी के ये विधायक बनेंगे मंत्री
मेघना बोर्डिकर,नितेश राणे,शिवेंद्रराजे भोसले,चंद्रकांत पाटील,पंकज भोयर,मंगलप्रभात लोढा,गिरीश महाजन,जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे,राधाकृष्ण विखे पाटील,गणेश नाइक,माधुरी सतीश मिसाल,अशोक रामाजी वूइके,संजय सावकारे,अतुल सेव,एनीसी के इन विधायकों को काल -आदिती तटकरे,बाबासाहेब पाटील,दत्तमामा भरणे,हसन मुश्रीफ,नरहरी झिरवाल।
शिवसेना शिंदे गुट से
उदय सामंत,दादा भुसे,गुलाबराव पाटील,,ांभुराज देसाई,भरत गोगवले,प्रताप सरनाईक,योगेश कदम,आशिष जौस्वाल,प्रकाश आबिटकर,कदाचित संजय राठोड,भरत गोगवलेंची माहितीं
क्या बोले गिरीश महाजन
मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलने के बाद बीजेपी विधायक गिरीश महाजन ने कहा कि सबसे पहले मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पार्टी प्रमुख जेपी जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का आभार व्यक्त करता हूं।मैं अभी फ्लाइट से नीचे उतरा हूं और मुझे काल मिला और कहा गया कि आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में मुझे शपथ लेनी है।
उदय सामंत ने कहा
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले पूर्व मंत्री और शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा कि मुझे अभी तक कोई फोन नहीं आया हैए लेकिन एकनाथ शिंदे जिन लोगों को जिम्मेदारी देंगे वे उस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगे। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शिवसेना विधायक योगेश रामदास ने कहा कि अगर मुझे मंत्रिमंडल में मौका दिया गया तो शिव सेना में सबसे युवा विधायक होने के नाते एकनाथ शिंदे का आभारी रहूंगा।मुझे महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र के लोगों की सेवा करने देने के लिए मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे अच्छे से निभाऊंगा। आधिकारिक सूची 1-2 घंटे के भीतर राज्यपाल को प्रस्तुत की जाएगी।