
Tiger dies due to hunger and thirst
बालाघाट। बालाघाट जिले के कटंगी वन परिक्षेत्र के कोड़मी बीट में झाड़ियों के बीच में व्यस्क बाघ का शव मिला है। चिकित्सकों का कहना है कि भूख और प्यास की वजह से बाघ की मौत हुई है।बाघ के गले में एक तार का फंदा भी है। जिसे निकालने में खींचतान के चलते बाघ की आहार नली टूट गयी होगी। जिस वजह से बाघ भूखा रह गया और उसकी मौत हो गयी। चिकित्सकों का कहना है करीब 15 दिन पहले बाघ के गले में तार का फंदा कसा है।
बाघ का अंतिम संस्कार
वन कर्मियों ने एक दिन बाघ को इसी क्षेत्र में देखा था।तब विभाग को बाघ की स्थिति की ठीक जानकारी नहीं थी। शनिवार की सुबह वन विभाग की टीम बाघ को ट्रेस करने के लिए मौके पर पहुंची तो बाघ का शव मिला। जिसकी सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ़ार और पूरा वन अमला मौके पर पहुंचा और वरिष्ट अधिकारियों को सूचना दी गई। चिकित्सकों की टीम ने घटनास्थल पर ही बाघ का पीएम किया। उसके बाद बाघ के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शिकारी का हाथ होने की आशंका
वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ़ार ने बताया कि घटना को देखते हुए वन विभाग की दो अलग-अलग टीम गठित की गई है। यह पता करने के लिए कि आखिर बाघ की मौत हुई कैसे। कहीं किसी शिकारी का हाथ तो नहीं है।