
Thunderstorms with lightning in 34 districts in up

राष्ट्रमत न्यूज,लखनऊ(ब्यूरो)।यूपी में मौसम का मिजाज अलट पटल रहा है। कहीं तेज धूप और कहीं गर्म हवाएं चल रही हैं।
पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका है।यूपी के कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञानी डाॅ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार और बुधवार तक कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। गोंडा, बलरामपुर, वस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली आदि जिलों में मंगलवार को मेघगर्जन के साथ वज्रपात के आसार हैं।
मेघगर्जन के साथ वज्रपात के आसार
ऐसा ही मौसम रहने का आसार है।मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दो-तीन दिनों तक कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली आदि जिलों में सोमवार व मंगलवार को मेघगर्जन के साथ वज्रपात के आसार हैं।

तेज हवाएं चलने का अनुमान
वहीं, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर आदि जिलों में तेज झोंकेदार हवाएं चलेंगी। 21 मई को भी पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात की आशंका के साथ बारिश व झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम परिवर्तित होने से रविवार को धूप थोड़ी कम रही। रविवार को प्रदेश में बांदा फिर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर आदि जिलों में तेज झोंकेदार हवाएं चलेंगी। 21 मई को भी पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात की आशंका के साथ बारिश व झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम परिवर्तित होने से रविवार को धूप थोड़ी कम रही। रविवार को प्रदेश में बांदा फिर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

आज बारिश की संभावनाएं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 व 22 मई को असमान साफ रहेगा, 21 मई को तेज सतही हवा के साथ वर्षा हो सकती है। 23 व 24 मई को बादल छाए रहेंगे और आंधी आने के साथ वर्षा हो सकती है। प्रदेश के गरम शहरों में आगरा रविवार को नवें स्थान पर रहा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 व 22 मई को असमान साफ रहेगा, 21 मई को तेज सतही हवा के साथ वर्षा हो सकती है। 23 व 24 मई को बादल छाए रहेंगे और आंधी आने के साथ वर्षा हो सकती है। प्रदेश के गरम शहरों में आगरा रविवार को नवें स्थान पर रहा।