
Through 40 fake company,five thugs of up cheated the women digital and cheated 3 crore
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ की पुलिस ने देशभर में डिजिटल अरेस्ट के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले 5 अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 40 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बना रखे थे। आरोपियों का लोकेशन यूपी में मिला। इसके बाद रायपुर पुलिस की टीम देवरिया, गोरखपुर और लखनऊ जिले में छापेमारी की। 3 जिलों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई रायपुर रेंज की पुलिस ने आपरेशन साइबर शील्ड के तहत की है। ठगों ने विधानसभा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से 3 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी की थी।
डिजिटल अरेस्ट कर दिया गया
पीड़िता सोनिया हंसपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, अज्ञात मोबाइल नंबरों से कॉल कर आरोपियों ने खुद को दिल्ली साइबर विंग का अधिकारी बताया था। उसे धमकाते हुए वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट कर दिया गया। 21 मई से 10 जुलाई 2025 के बीच 2 करोड़ 83 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए।
40 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाई थीं
रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि, पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन उत्तर प्रदेश में लोकेट किया। इसके बाद रायपुर पुलिस की टीम देवरिया, गोरखपुर और लखनऊ जिले में छापेमारी की। 3 जिलों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।SSP ने बताया कि, UP के आरोपियों ने देशभर में ठगी के लिए 40 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाई थीं। इनमें श्री नारायणी इंफ्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड, श्री गणेशा डेवलपर्स, अर्बन एज इंफ्रा बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड, पावन धरा इंफ्रा बिल्डकॉन, स्नो हाइट्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और आनंद ट्रेडर्स शामिल हैं।
PNB का CSC सेंटर चलाता है आरोपी आनंद
पुलिस ने बताया कि आरोपी आनंद सिंह देवरिया में पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) भी संचालित करता है। आरोपी आकाश साहू और शेर बहादुर सिंह मोबाइल सिम का इंतजाम कर वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए पीड़ितों को डिजिटल अरेस्ट करते थे।इसके साथ ही आरोपी अनूप मिश्रा, नवीन मिश्रा और आनंद सिंह ने 40 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाई थीं। इन कंपनियों के जरिए बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर कर निकाली जाती थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खातों में ठगी के 43 लाख रुपए को होल्ड कराया है।वहीं आरोपियों के कब्जे से बैंक खाता दस्तावेज, चेकबुक, सिम कार्ड और मोबाइल बरामद किए गए हैं। मामले में अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस आरोपियों की अर्जित संपत्ति का भी पता लगाकर उसे अटैच करने की कार्रवाई करेगी।
ये आरोपी गिरफ्तार
- आकाश साहू (24) – उंचेर, गोरखपुर,शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू (29) – उंचेर, गोरखपुर ,अनूप मिश्रा (48) – कैलाशपुरी, छोटा बरहा, आलमबाग, लखनऊ ,नवीन मिश्रा (41) – पटेल नगर, नीलमत्था, थाना सुसांत गोल्फ सिटी, लखनऊ ,आनंद कुमार सिंह (35) – पचरुखा, रुद्रपुर, देवरिया
चला ऑपरेशन साइबर शील्ड
रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर, ASP क्राइम संदीप मित्तल, DSP क्राइम संजय सिंह, CSP विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी, रेंज साइबर थाना प्रभारी मनोज नायक, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट प्रभारी परेश पांडेय और विधानसभा थाना प्रभारी शिवेन्द्र सिंह राजपूत की टीम ने यह कार्रवाई की।