
Threee terrorists killed in tral in jammu and kashmir
राष्ट्रमत न्यूज, नई दिल्ली (ब्यूरो)। जम्मू कश्मीर के त्राल में जैश मुहम्मद के तीन गुर्गे आतंकवादियों को सेना के जवानों ने मार गिराया। मारे गए आतंकवादियो में कमांडर आसिफ शेख भी शामिल है।इसके अलावा आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट को भी ढेर कर दिया गया है। ये तीनों पहलगाम हमले के बाद सरकार की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल थे।
48 घंटे में दूसरी मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने X हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। आतंकवादियों को ठिकाने लगाने के लिए पुलिस और सेना की टीम जुटी हुई है। यह 48 घंटे में दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 13 मई को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें सेना ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।सुरक्षाबलों को त्राल के नादेर गांव में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सेना
शोपियां में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चलने पर भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन केलर’ चलाया था। ‘ऑपरेशन केलर’ के दौरान सेना ने मारे गए आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया था।पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सेना के जवान तैनात हैं।
सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू
रियासी जिले के वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध व्यक्तियों की हर गतिविधि पर सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
त्राल में घेरे गए आतंकी
त्राल के जंगलों में जो आतंकी हैं वो जैश ए मोहम्मद (JeM) संगठन से जुड़े हुए हैं। 13 मई को मारे गए 3 आतंकी LeT के TRF से थे। जो आतंकी आज घेरे गए हैं इनके बारे में सूचना आ रही है कि इनके नाम भी 14 की लिस्ट में शामिल है। अभी ऑपरेशन जारी है।
लश्कर का टॉप कमांडर भी ढेर
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे, जिनमें से दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई है। तीसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है। PTI ने बताया था कि शाहिद कुट्टे लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर है। अफसरों के मुताबिक, शाहिद कुट्टे 2023 में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था और वह A कैटेगरी का आतंकवादी था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद 26 अप्रैल को कुट्टे के घर को गिरा दिया गया था।