
Three women selling syrup from kabaddi locality arrested
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। रीवा में एक मोहल्ला है।जिसका नाम है कबाड़ी मोहल्ला। अपने नाम के अनुसार यहां धंधा कबाड़ी का होने के साथ ही, नशीली सिरप का धंधा सबसे अधिक होता है। यह बरसों से होता आया है। लेकिन कभी किसी पुलिस अफसर की नजर नहीं गयी। ऐसा कह सकते हैं। जबकि यहां से पुलिस वालों का महीना मिलता है। पहली बार आईजी गौरव राजपूत ने मिली सूचना पर पुलिस बल के साथ उस जगह पहुंचे जहां अवैध तरीके से नशीली सिरप की बिक्री होती है। तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को मिलता है महीना
अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस ने जिले भर में नशा से दूरी, है जरूरी का अभियान चलाया था। उस अभियान का कोई असर नशे के कारोबारियों पर नहीं पड़ा। हैरानी वाली बात यह है कि एसपी आफिस से मुश्किल से पांच सौ मीटर की दूरी पर कबाड़ी मोहल्ला है।यातायात थाने से यह सौ मीटर की दूरी पर कबाड़ी मोहल्ला है। बावजूद इसके नशे का कारोबार करने वालों में कोई खौफ नहीं। सिविल लाइन थाना करीब है।यहां से पुलिस वालों को महीना मिलता है।कबाड़ी मोहल्ले से ड्रग्स की तीन तस्कर महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।
तीन महिलाए गिरफ्तार
सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि पंकज लोनिया,रानी लोनिया और मनुआ लोनिया तीन लोगों को कोरेक्स की तस्करी और व्यापार करने पर गिरफ्तार किया गया है। यह नहीं बताया गया कि कितनी मात्रा में सिरप बरामद हुई इन महिलाओं के पास से। यही बताया गया कि भारी मात्रा में सिरप बरामद हुआ है।
नहीं बिकने देंगे सिरप – आई जी
आईजी गौरव राजपूत ने बताया कि सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई है। लगातार नशीली सिरप की बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई कर है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।रीवा में नशीली सिरप नहीं बिकने देंगे। देखना यह है कि आई जी कब तक रीवा को उड़ता रीवा के नाम से मुक्त कर पाते हैं।