
Three suspended to assault the patients son
रीवा। संजय गांधी अस्पताल में देवेन्द्र नाथ शुक्ला अपनी बहन शशि मिश्रा के साथ मां फूलमती का एक्सरे कराने बाघवार चोरगढ़ी से आठ मार्च को आए थे। एक्सरे रिपोर्ट मांगने देवेन्द्र शुक्ला गए तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी। उसके बाद अस्पताल के चार कर्मचारियों ने मिलकर देवेन्द्र नाथ शुक्ला के साथ बेदम मारपीट की। नतीजा यह हुआ कि देवेन्द्र शुक्ला को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। आरोपियों के खिलाफ अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को निलंबित कर दिया है।
बेहोश होने तक मारा था
घायल की मां फूलमती शुक्ला ने बताया कि मेरे एक पैर में चोट लगने की वजह से प्लास्टर लगा हुआ है। मेरे बेटै के साथ संजय गांधी अस्पताल के कर्मचारी मारपीट करने लगे। उसे इतना मारा कि वो बेहोश हो गया। उसकी बहन शशि मिश्रा के साथ भी मारपीट की गयी। देवेन्द्र को बेहोश होता देख परिवार बिलखने लगा। वीडियो सोशल मीडिया में आने केे बाद रेडियोलाजी विभाग के विभगाध्यक्ष डाॅ संजीच शर्मा ने कहा था कि पूरे मामले की जांच करेंगे। यदि देवेन्द्र के साथ वाकई मारपीट की गयी है तो कार्रवाई की जाएगी।
तीन कर्मचारी निलंबित
अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी के अनुसार, जावेद खान, ऋषभ सोनी और सूर्य प्रकाश तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावर 5 थे, लेकिन कार्रवाई सिर्फ 3 पर हुई है। वे FIR दर्ज कर सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ित युवक की बहन शशि मिश्रा ने बताया कि जब उन्होंने अपने भाई को बचाने की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को चुनौती दी कि अगर वे निर्दोष हैं, तो CCTV फुटेज सार्वजनिक करें।