
Three shops in a firce fire
बालाघाट। जिले की लांजी तहसील क्षेत्र के ग्राम घोटी में बीती रात्री भीषण आगजनी की घटना हुई। एक मकान समेत आनलाईन कम्प्यूटर दुकान और साईकिल स्टोर्स में भीषण आग लग गई। जिससे मकान मालिक उस्मान बैग को लाखों का नुकसान हुआ।
तीन स्थानों से दमकल वाहन आए
घटना 01 अप्रैल की रात्री करीब 08 बजे की बताई जा रही है। शार्ट सर्किट होने की वजह में मकान में आग लग गई। लेकिन इसी दौरान घर में रखे दो गैस सिलेंण्डर भी फट गये। जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया।आग की लपटों ने मकान समेत आॅनलाईन कम्प्यूटर दुकान और साईकिल स्टोर्स को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल वाहन, बिजली विभाग और प्रशासन को सूचना दी। बालाघाट, लांजी और महाराष्ट्र के आमगांव से भी फायर बिग्रेड वाहन बुलवाया गया। तीन दमकल वाहनों ने रात करीब 11 बजे तक आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि इस घटना में कोई हतायत नही हुआ। लेकिन पीड़ित परिवार को लाखांे का नुकसान हुआ।
गैस सिलेंडर फट गया
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान जब दमकल वाहन मौके पर पहुचां था और आग बुझाने का कार्य किया जा रहा था, तभी एक गैस सिलेण्डर फट गया। जिससे कुछ पल के लिये मौके पर दहशत का माहौल बन गया और भगदड़ सी मच गई। प्रशासन ने आसपास के घरांे और प्रतिष्ठानो को भी खाली करवाया। यहां दमकल वाहन के साथ पहुंचे फायरमैन ने अपनी पूरी सूझबूझ के साथ कार्य किया और हिम्मत बांधकर आग पर काबू पाया।