
Three security personal suspended for offering namaz in the university of meerut

साजिश रचने का आरोप
सुरक्षा में तैनात तीन गार्ड को भी निलंबित कर दिया गया है। जारी बयान में विश्वविद्यालय ने माना है कि नमाज पढ़ने व उसकी वीडियो बनाने का यह मामला सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व आपसी वैमनस्य बढ़ाने का है प्रयास है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मुख्य आरोपित खालिद प्रधान के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
सिरोही का कहना है कि यूनिवर्सिटी परिसर में नमाज पढ़ने से हिंदू संगठनों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि 72 घंटे बीतने के बाद भी नमाज पढ़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई
यह छात्रों द्वारा किया गया स्पान्टेनिअस (बिना पूर्व नियोजन या इरादे) से किया कार्य है। विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में लाए बिना विश्वविद्यालय परिसर में नमाज पढ़ना और उसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का उद्देश्य विश्वविद्यालय में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने व आपसी वैमनस्य को बढ़ावा देना का प्रयास है।
नजरबंद कर दिया
गंगानगर थाना क्षेत्र की इस घटना में सिरोही अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे थे। उन्होंने नमाज पढ़ने वाले छात्रों पर कार्रवाई की मांग की थी। सिविल लाइन पुलिस शुक्रवार को साकेत स्थित मानसरोवर कॉलोनी में सिरोही के घर पहुंची। पुलिस ने उन्हें किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन से रोकने के लिए नजरबंद कर दिया। सिरोही का कहना है कि यूनिवर्सिटी परिसर में नमाज पढ़ने से हिंदू संगठनों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि 72 घंटे बीतने के बाद भी नमाज पढ़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि हनुमान चालीसा पाठ की घोषणा पर उन पर मुकदमा कर दिया गया, जबकि सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सिरोही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की बात कही है। वे इस मामले की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को देना चाहते हैं।