
Three prisoners released on ambwdakar jayanti
रीवा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर राज्य शासन से सजा में छूट प्राप्त कर केन्द्रीय जेल रीवा से परिरूद्ध आजीवन कारावास के तीन बंदी रिहा हुए। जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय द्वारा बंदियों को श्रीफल, रिहाई प्रमाण पत्र के साथ-साथ पारिश्रमिक राशि की बैंक पासबुक प्रदान कर जेल में प्राप्त स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की विधा का उपयोग कर जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।