
Three panchyat secretary suspended
- छह सचिवों की वेतनवृद्धि रोकी गई
रीवा । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद मऊगंज में आयोजित समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर छ: सचिवों की एक-एक वेतनवृद्धि रोके जाने का आदेश जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव ग्राम पंचायत बरसैता रायपुर कर्चुलियान अनिल सिंह परिहार, सचिव तत्कालीन ग्राम पंचायत बरौं वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत अटरिया पुर्वा सिरमौर मयंक पाण्डेय तथा सचिव ग्राम पंचायत इटहा कला नईगढ़ी सुरेश कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जबकि सचिव ग्राम पंचायत बहेराडाबर रामदरश भारती, सचिव ग्राम पंचायत नौढ़िया संतोष पटेल, सचिव व ग्राम पंचायत नरैनी अरूण सिंह, सचिव ग्राम पंचायत दुवगवां दुवान रामलली कुशवाहा, सचिव ग्राम पंचायत मटियरा राजेन्द्र तिवारी तथा सचिव ग्राम पंचायत सीतापुर उमेश शुक्ला की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश सीईओ जिला पंचायत द्वारा जारी किया गया है।