
कोलकाता। आज सुबह पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में पटरी से उतर गई। पटरी से उतरे तीन डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
दस बसों का इंतजाम
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चरण के अुनसार सुबह 5.31 बजे सिकंदराबाद.शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन मध्य लाइन से डाउन लाइन पर जाते समय पटरी से उतर गई। एक पार्सल वैन और दो यात्री डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यात्रियों के लिए आगे की यात्रा के लिए करीब 10 बसों का इंतजाम किया गया है।
स्पीड कम होना अच्छा रहा
ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे इंजीनियरए आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच की जा रही है। दुर्घटना किस वजह से हुई अभी तक पता नहीं चला। पूर्वी रेलवे ने कहा कि संतरागाछी और खड़गपुर से लोगों की मदद के लिए कुछ मेडिकल रिलीफ ट्रेनें पटरी से उतरने वाली जगह पर पहुंच गई हैं। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की भी गई है।