
Three accused playing gambling,
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। बालाघाट के परसवाड़ा में पुलिस ने रविवार को जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 3 लाख 95 हजार 500 रुपए, एक कार और 4 मोबाइल जब्त किए गए हैं। दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
5 मोबाइल बरामद
परसवाड़ा थाना प्रभारी मदन इवने को खरपड़िया ढाबा के पास चिरईडोंगरी मार्ग पर जुआ खेलने की सूचना मिली थी।पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश देकर 03 आरोपियों में बिहारी दास मरचुले उम्र 52 वर्ष ग्राम कटंगी निवासी, शैलेन्द्र जैसवाल उम्र 43 वर्ष बिरसा निवासी, अमन मरचुले उम्र 20 वर्ष ग्राम कटंगी निवासी को रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया जबकि दो फरार आरोपियों में हामिद खान बैहर निवासी और अनवर खान चौकी उकवा निवासी की पुलिस तलाश कर रही हैं। इस कार्यवाही में ताश की 02 गड्डी, 01 स्विफ्ट डिजायर कार, 04 मोबाइल फोन एवं नगदी सहित कुल 3,94,500 रूपये जब्त किया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं 112(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।इससे पहले 14 मई को भी परसवाड़ा पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा मारा था। उस दौरान 6 जुआरी पकड़े गए थे। उनसे 1.55 लाख रुपए, तीन बाइक और 5 मोबाइल बरामद हुए थे।