
Three accused caught on line speculative business from cg
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। किरनापुर थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी अजीम अंसारी के कहने पर आनलाइन सट्टा खिलाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 15 मोबाइल 13 बैंक पासबुक एवं 10 चेकबुक 08 एटीएम कार्ड, 02 रजिस्टर, एक एचपी कंपनी का लैपटाप, 02 जियो फाइबर उपकरण तथा 01 एंटीना सिस्टम समेत 02 लाख रूपए का मशरुका जप्त किया है। यह रेड कार्यवाही आरोपी पारस दुबे के घर मे दबिश देकर की गई है।
चला रहा था आन लाइन सट्टा
एसडीओपी लांजी ओमप्रकाश के निर्देश पर थाना किरनापुर पुलिस ने यह कार्रवाई कर आन लाइन सट्टे का भंडा फोड़ा। थाना किरनापुर पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 01 में पारस दुबे अपने मकान में आनलाईन सट्टा चला रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी किरनापुर निरीक्षक अशोक की टीम ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की। पारस दुबे अपने साथियों मोहम्मद शोएब निवासी भिलाई छग एवं रामेश्वर राजपूत निवासी दुर्ग छग के साथ मोबाइल एवं लैपटाप के माध्यम से विन-बुज एप/वेबसाइट पर आनलाइन सट्टा संचालित करते पाया गया।
आरोपी दो दिन की रिमांड पर
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि अजीम अंसारी निवासी भिलाई छग के कहने पर आनलाईन सट्टा चला रहे है। आरोपी अजीम अंसारी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है। जो इस पुरे खेल का मुख्य सरगना बताया जा रहा है या फिर हो सकता है। इसकी कड़ी आगे भी बड़े स्तर पर जुडी हो। जिसे लेकर पुलिस जाँच कर रही है।पुलिस ने आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 316/2025 धारा-3/4 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 112(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर उनके कब्जे से 02 लाख का मशरुका जप्त किया गया है।