
Those who sell unscrupulous ferilizer and seed are not well off
बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना द्वारा कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम रबी क्षेत्राच्छादन एवं बीज उर्वरक भण्डारण वितरण की जानकारी ली गयी। इस दौरान कृषि उपसंचालक राजेश खोबरागड़े ने बताया कि वर्तमान में विभाग में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है। साथ ही यूरिया भी वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में भंडारित है। साथ ही यह भी बताया कि 1 रेक यूरिया एवं 1 रेक डीएपी/एनपीके की मांग कर दी गयी है, जो जल्द ही जिले को प्राप्त हो जायेगी।
समय पर पूर्ति करने के निर्देश
बैठक में खोबरागड़े ने बताया कि परसवाडा एसएडीओ एमडी परते स्वास्थ्य के कारण लंबे समय के लिए छुट्टी पर है, जिनके स्थान पर मालती धुमकेतु (कृवि अधि) को परसवाडा एसएडीओ का प्रभार दिया गया है। कलेक्टर मीना द्वारा सभी खाद बीज उर्वरक निरीक्षक को एलर्ट रहने तथा शासन से दिये गये लक्ष्य से ज्यादा एवं समय पर पूर्ति करने के निर्देश दिये गये। जिस भी व्यवसायी का खाद बीज कीटनाशक का सैम्पल लैब में जांच उपरांत अमानक स्थिति में पाया जाता है तो उस कंपनी को प्रतिबंधित कर संबंधित व्यवसायी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। वहीं कोई भी व्यवसायी खाद/बीज/कीटनाशक नियत दर से अधिक दर पर विक्रय ना करें इसकी समय-समय पर निगरानी एवं जांच करते रहे। बैठक में निर्देर्शित किया गया कि जो भी व्यवसायी का लाईसेंस निरस्त किया जाता है उसे दोबारा लाईसेंस ना दिया जाए। लाईसेंस देने से पूर्व इसकी जांच कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक दुकानदारों से बीज, कीटनाशक के सेम्पल लेने के लिये निर्देशित किया गया। जिले में विकासखण्डवार कितनी खाद, बीज, कीटनाशक की दुकाने है जानकारी चाही गयी। श्री खोबरागढ़े द्वारा बताया गया कि खरीफ सीजन में 16 सेम्पल अमानक पाये गये थे सभी के विक्रय प्रतिबंधित कर कार्यवाही की गयी है।