
This time female leopard hit
बालाघाट। कंटंगी तहसील क्षेत्र के तहत गा्रम नंदोरा में कुंए में एक तेंदुआ मरा मिला 30 मार्च को। अबकी बार संभागीय प्रबंधक लामता परियोजना मण्डल डेविड चनाप में एक मादा तेंदुआ की मौत के बाद वन विभाग आवश्यक कार्यवाही कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
मादा तेदुआ की मौत परियोजना परिक्षेत्र लामटा के बीट खैरा मेरा अंतर्गत वनकक्ष कमांक 1186 में हुई। मृत तेंदुए का शव नैनपुर बालाघाट राजमार्ग क्रमांक 543 मुख्य मार्ग से लगभग 15 मीटर दूर वनक्षेत्र में मिला। एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी दिशा निर्देश अनुसार घटना स्थल की घेराबंदी कर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया। इसके अलावा घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में डाग स्क्वाड द्वारा निरीक्षण परीक्षण कराया गया। उसके आस-पास छानबीन की गई। पोस्टमार्टम विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों द्वारा वन्यप्राणी तेंदुए का शव परीक्षण किया गया और सेम्पल के रूप में मृत तेंदुए की लिवर, किडनी एवं अन्य अवयवों को फारेंसिक जांच हेतु सीलबंद किया गया। शव परीक्षण के दौरान वन्यप्राणी तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। तेदुआ का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मामले की जांच वनविभाग कर रहा है।