
This is a yatra insulting mother,not voter rights journey-gupta
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में भारतीय जनता पार्टी ने उर्रहट स्थित कांग्रेस कार्यालय के समक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। मां का अपमान कांग्रेस की पहचान कहा। कांग्रेस दफ्तर के सामने राहुल गांधी का पुतला फूका। जमकर कांग्रेस विरोधी नारे लगाए।बीजेपी नेता जब ऐसा प्रदर्शन कर रहे थे कांग्रेस का कोई भी वरिष्ठ नेता बाहर नहीं निकला।
पीएम के लिए अभद्र भाषा का विरोध
गौरतलब है कि गत दिनों बिहार के दरभंगा जिले में राहुल गांधी अधिकार वोटर यात्रा के लिए स्वागत मंच से कांग्रेस कार्यकत्र्ता मोहम्मद उर्फ राजा ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसकी निंदा करते हुए प्रदर्शन किया।
देश और बिहार माफ नहीं करेगा
बीजेपी जिलाअध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा बीजेपी बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांघी और राजद नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राहुल गांघी द्वारा अभद्र भाषा प्रयुक्त करने और कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा अश्लील गाली गलौज करने की कटु निंदा करती है। यूथ कांग्रेस से जुड़े मो.रिजवी उर्फ रजा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर जिस तरह गालियाँ देकर कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक चरित्रहीनता और संस्कारहीनता का शर्मनाक प्रदर्शन किया है, उसे बिहार और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।यह कहना गलत नही है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा नहीं माँ का अपमान करो यात्रा है।
विषैली मानसिकता का परिचय
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद ने कहा कि बिहार में कांग्रेस का यह अभद्र आचरण न केवल प्रधानमंत्री पद की संवैधानिक मर्यादा और गरिमा पर सीधी चोट है बल्कि एक माता की कोख व परवरिश को लहूलुहान करने वाला कुकृत्य है। इस आचरण ने यह भी सिद्ध किया है कि मातृ शक्ति के प्रति कांग्रेसी किस नीचे स्तर तक जाकर अपनी विषैली मानसिकता का परिचय देते रहे हैं।
माॅ का अपमान कांग्रेस की पहचान
भाजपा युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष शिवेन्द्र शुक्ला ने कहा कांग्रेस का यह महिला विरोधी चरित्र हमेशा देश की मातृशक्ति का अपमान करता आया है इसके अनेक उदाहरण कांग्रेस की कलंक.कथा में दर्ज मिलेंगे। अब तो मातृ शक्ति का अपमान कांग्रेस की पहचान बन गया है।
मातृशक्ति का अपमान नहीं सहेंगे
बीजेपी नेता विवेक गौतम ने कहा भाजपा मातृ शक्ति को लहूलुहान करने वाली इस नीचतापूर्ण मानसिकता के खिलाफ लोकतांत्रिक मूल्यों और मर्यादा के दायरे में रहकर निर्णायक लड़ाई लड़ेगा क्योंकि मातृशक्ति का अपमान अब नहीं सहेगा हिन्दुस्थान।
बीजेपी की सुनियोजित स्टोरी- बाबा
कांग्रेस महापौरअजय मिश्रा बाबा ने कहा कि बीजेपी की यह सुनियोजित स्टोरी है। ताकि बिहार में राहुल गांधी की यात्रा से जनता का ध्यान हटाया जा सके। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस व्यक्ति ने अनर्गल शब्दों का इस्तेमाल किया है उसे पुलिस पकड़ ले गई। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उस दौरान थे ही नहीं,ऐसे में उन्हें इस मामले में खींचना सरासर गलत है।
यह बीजेपी की ओछी राजनीति है। सवाल यह है कि जिस व्यक्ति ने पीएम के खिलाफ अर्नगल शब्द कहा वो किसका आदमी है। किसने उसे उकसाया,इसकी बीजेपी वाले चर्चा नहीं करते। किसी के दफ्तर में सामने जाकर प्रदर्शन करना एक अच्छी राजनीति का परिचय नहीं है।