
Thievs gang caught stealing paddy in balaghat
राष्ट्रत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। लामता पुसिल ने व्यापारियों की पुलिस को शिकायत के बाद गोदाम से धान चोरी करने वाले गिरोह के पांच व्यक्तियों को रंगेहाथ दबोचा हैं।आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है।लामता थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया कि 1 जुलाई को रात 2 बजे वार्ड क्रमांक 5 में चोरी की कोशिश हुई थी। अगले दिन चोरों ने लामता धान गोदाम से 70 हजार रुपए के धान की चोरी कर ली। दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जिनके विरूद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रहीं हैं, जिससे और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।
न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पुराने अपराधियों से पूछताछ की। इस दौरान पांच युवाओं के चोर गिरोह का खुलासा हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया।गिरफ्तार आरोपियों में लामता निवासी शिवप्रसाद उर्फ शिवा (25), चंद्रभान उर्फ चंदु (18), राहुल (21), सुमित (18) और भोंडवा घुसीटोला निवासी राहुल (20) शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के धान, मोटरसाइकिल और लोहे की रॉड बरामद की। न्यायालय ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।