
Thieves with goods werw caught
बालाघाट। जिले की रूपझर थाना पुलिस को एकलव्य आदर्श विद्यालय उकवा में लाखों का सामान चोरी करने वाले चोर सामान सहित पकड़े गए। ग्राम उकवा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार सोलंकी ने 22 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके यहां से आज्ञात चोर स्कूल का दरवाजा तोड़करभौतिक प्रयोगशाला में रखे कंप्यूटर्स, लैपटाप, एलईडी टीव्ही एवं अन्य सामग्री चोरी कर ले गये।
संदिग्धों से पूछताछ
अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी रूपझर निरीक्षक संजय अशोक इक्का ने चोरों की पतासाजी की। सीसीटीवी फूटेज की जांच की गयी। संदिग्धों से पूछताछ की गयी। मुखबिर लगाए गए।सामान सहित चोर पकड़े गए।
कई सामान बरामद
विवेचना दौरान दामेश पंच तिलक,गजानंद उर्फ दीपेश कावरे, देवस्वरूप कुसेर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जहां उन्होने जुर्म स्वीकार किया और उनसे सामान भी बरामद किया है। फिलहाल इस कार्यवाही में पुलिस ने उनसे एलईडी टीव्ही,4 नग ऐसर कंपनी के मानिटर,1 नग सीपीयू, 02 नग दीवार पंखे, 02 नग सीलिंग पंखे, 01 नग लेपटाप, 01 नग पी, सिस्टम बाक्स सहित, 02 नग माईक, 2 नग स्टेट लाईट तथा घटना में उपयोग की गयी मोटर सायकिल बरामद की गई।