
Thieves escaped by attacking the women with an ax
राष्ट्रमत न्यूज,मऊगंज(ब्यूरो)। मऊगंज के शुकुलगवां में एक चोर चोरी करने मकसद से घर मंें खपरैल हटकर घुसा। वेदवती आहट पाकर जाग गयीं। वेदवती के जागने पर चोर संजय शुक्ला ने उनके सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी ने घायल महिला वेदवती शुक्ला के बेटे पर भी हमला किया। बेटे का कहना है कि हमलावर पड़ोसी है,जो कि आदतन अपराधी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
आरोपी ने बेटे पर भी हमला किया
अटारी से नीचे उतरते समय महिला वेदवती शुक्ला की नींद खुल गई। महिला को जागा देख आरोपी ने पास रखी कुल्हाड़ी से उनके सिर, कान और गर्दन पर चार वार कर दिए। शोर सुनकर पीड़िता का बेटा राहुल जाग गया।महिला के बेटे ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। आरोपी ने उस पर भी हमला करने का प्रयास किया। फिर धक्का देकर मौके से फरार हो गया। घायल महिला को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे के अनुसार, आरोपी उनका पड़ोसी है। वह आदतन अपराधी है और पहले भी हत्या के मामले में आरोपी रह चुका है। नशे का आदी आरोपी रात में अक्सर इधर-उधर घूमता रहता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।