
These heroes of operation sindur who brought pakistan to there knees
नई दिल्ली(ब्यूरो)। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना की इस कामयाबी का सबसे ज्यादा श्रेय वायुसेना को जाता है। जिसने हवाई हमले करते हुए पाक को सबक सिखाया। आपरेशन के बाद पाक से संघर्ष भी छिड़ गया। यहां भी वायुसेना की टीम ने बेहतरीन काम किया। केवल जंग के मैदान पर ही नहीं पीछे से भी सैनिकों ने पाक को घुटने पर ला दिया। पाकिस्तन के ड्रोन हमले को नष्ट करने के पीछे बराक 8 मिसाइल का बड़ा योगदान रहा। इसे भारत और इजराइल ने मिलकर बनाया। आपरेशन सिन्दूर के पर्दे के पीछे के हीरो की वजह से आज भारत वासी सुकून की नींद ले रहे हैं।
भारत के सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पहले पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। इसके बाद भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइल और फाइटर जेट को रोका। फिर भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर के पाकिस्तान को सदमे में डाल दिया। इसके बाद पाकिस्तान की मिन्नत पर दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ। भारत के इस पूरे ऑपरेशन में बराक-8 मिसाइल की भी खूब चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी हमलों को रोकने में इस मिसाइल ने बड़ी भूमिका निभाई है। आइए जानते हैं कि बराक-8 क्यों है भारत के लिए खास और इसकी खूबियां क्या हैं।
भारत और इजरायल ने मिलकर बनाया
