
These gadara scandals will be done again,deputy cm and janardan stop and tell
राष्ट्रमत न्यूज,मऊगंज(ब्यूरो)। पुलिस वालों हम आदिवासी हैं,मारेंगे तो उठकर पुलिस स्टेशन तक नहीं पहुंच पाओगे।जान लो गडरा कांड के आरोपी हमारे रिश्तेदार हैं। गडरा कांड हम फिर से दोहरा सकते हैं। यह धमकी बीजेपी का एक अदना सा नेता जो कि हनुमना मंडल का पूर्व महामंत्री संतोष कोल ने दिया है। सोचने वाली बात है कि बीजेपी के बड़े पद वाले क्या नहीं कर सकते। सबसे बड़ा सवाल यह है कि गडरा कांड फिर से दोहराने की धमकी खुले आम सोशल मीडिया पर संतोष कोल दे रहा है। दम है तो रीवा सांसद और डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला उसे थाने में डलवा दें। वरना वो पुलिस को चेतावनी दे ही रहा है। सोचने वाली बात है,ऐसे लोग बीजेपी में हैं तो अपराध का ग्राफ कैसे गिरेगा। आदिवासी हैं तो क्या पुलिस को मारने की खुली छूट है डिप्टी सीएम के विंध्य में और सांसद जनार्दन मिश्रा के लोकसभा में ?

सांसद जनार्दन मिश्रा बताएं
भाजपा नेता संतोष कोल ने फेसबुक पर जो बात लिखा है,उसके पीछे किस बीजेपी नेता का हाथ है,यह बहुत मायने रखता है।आखिर वो गडरा कांड फिर से दोहराने की बात किसके लिए कह रहा है। किस पुलिस वाले की जान लेना चाहते हैं। अथवा किस विपक्षी नेता की। यह डिप्टी सीएम और सांसद जनार्दन मिश्रा को पता करना चाहिए और बताना चाहिए।फेसबुक को दो चार लोग नहीं,लाखों लोग देखते हैं। अभी तक संतोष कोल के खिलाफ कार्रवाई का आदेश क्यों नहीं दिया गया? यह अपने आप में एक सवाल है।
पुलिस वालों का मारना मजबूरी है
खुले आम संतोष कोल लिख रहा है कि गडरा कांड हम कर सकते हैं। इस पर शक मत करना। एक पोस्ट में उसने लिखा है कि पुलिस वाले आदिवासी की काल नहीं उठाते है,पुलिसवालों को मारना आदिवासियों की मजबूरी है।
एक को बंधक और दूसरे की हत्या
गडरा कांड विंध्य की अब तक की सबसे बड़ी दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना में से एक थी। 15 मार्च को ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा था और एक एएसआई की हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद गांव में महीनों तक पुलिस छावनी रही। डीआईजी, एसपी, कलेक्टर तक को हटाना पड़ा था।
पुलिस के नहीं पहुंचने से नाराजगी
संतोष कोल की फेसबुक प्रोफाइल बताती है कि वो मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के साथ अपनी फोटो डालकर उनका करीबी बताना चाह रहा है। एक पोस्ट में वो सुखेन्द्र सिंह बन्ना के खिलाफ है। फेस बुक की तस्वीर बताती है कि बीजेपी से उसका गहरा जुड़ाव है।बताया जाता है कि हनुमना में एक स्थानीय मामले में समय पर पुलिस के नहीं पहुंचने से नाराजगी जताई गई। इसके बाद ही संतोष कोल ने गडरा कांड दोहराने की पोस्ट डाला है।