
There is shadow of many struggles, the truth of life- archana
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था सहमत तथा हिन्दी साहित्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में नगर पालिका बालाघाट के सभागृह में एक विशेष साहित्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर की लेखिका श्रीमती अर्चना गुप्ता की लिखित पुस्तक जीवन की सच्चाईयां का विमोचन उपस्थित अतिथियों ने किया।
यथार्थ की परतें उजागर
अपनी पुस्तक के संबंध में श्रीमती गुप्ता ने बताया कि मानव जीवन की उन भावनात्मक एवं यथार्थ परतों की उजागर करना जिनमें हम जन्म से मृत्यु तक उलझे रहते है। चाहे वह प्यार हो, रिश्ते हो, समाज की विडंबनायें, दोस्ती का अर्थ, या झूठ या सत्य की जद्दोजेहद हर पहलु को मैंने ईमानदारी से शब्दों में ढालने का प्रयास किया है। इस किताब में कई संघर्षो की छाया है। विमोचन के समय जो लोग उपस्थित थे जिन्होने मेरी साहित्य यात्रा में सहभागिता कर इसे विस्मरणीय अनुभव बनाया उन सभी के प्रति मैं आभार व्यक्त करती हॅॅू।
सहमत संस्था कोष में राशि जमा
इस गरिमामय अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन विशेष अतिथि के रूप में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पिछडा वर्ग आयोग सदस्य श्रीमती मौसम बिसेन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती लता एलकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, पत्रकार सोहन वैद्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल सहित कई प्रबुद्ध जन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महत्वपूर्ण बात यह रही कि पुस्तक की प्रतियां जिन लोगों ने क्रय किया उससे जो राशि प्राप्त हुई उसे श्रीमती गुप्ता ने सहमत संस्था के कोष में जमा कर दिया।