
There is no pace in the work of jal jeevan mission scheme -prahlad
रीवा । पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री एवं रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बाणसागर सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि जिला पंचायत सचिवों के रिक्त 400 से अधिक पदों पर अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र पूरी हो रही है। शेष पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। धान उपार्जन केन्द्रों में धान का उठाव शुरू हो गया है। आगामी सात दिवस में पूरे बैकलाग का उठाव कर लिया जाएगा। जल जीवन मिशन की समूह नलजल योजनाओं में कार्य अपेक्षा के अनुरूप तेजी से नहीं चल रहे हैं। इनका कार्य तय समय सीमा से 6 माह बाद जुलाई तक पूरा होगा।
नल जल योजना 31 मार्च तक पूरा करें
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि रीवा जिले के विकास के लिए सभी मिलकर टीम की तरह कार्य करेंगे।
योजना समिति की हर माह बैठक आयोजित करके पारदर्शी तरीके से प्रत्येक योजना की समीक्षा की जाएगी। सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उपयोगी सुझाव दें। बैठक के पालन प्रतिवेदन तथा एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी सभी सदस्यों को बैठक से सात दिन पहले उपलब्ध कराई जाएगी। जलजीवन मिशन बहुत महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत एकल नलजल योजनाओं का कार्य 31 मार्च तक पूरा करके हर घर में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा नलजल योजना को ग्राम पंचायत को हैण्डओवर करें। इन योजनाओं में भी जहाँ पानी का पर्याप्त स्त्रोत नहीं हैं वहाँ समूह नलजल योजना से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। नलजल योजना
के पूरक प्रस्ताव में हर बसाहट को शामिल करें। समूह नलजल योजनाओं का निर्माण कार्य को जुलाई 2025 की तय समय सीमा में पूरा कराएं।
धान उपार्जन का काम नहीं देंगे
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए परिवारों को शामिल करने के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से कार्य करते हुए हर पात्र हितग्राही का नाम सूची में अनिवार्य रूप से शामिल कराएं। बिजली विभाग की आरडीएसएस योजना से 26 कैपीसीटर बैण्ड लगाने का कार्य पूरा हो गया है। पाँच विद्युत सब स्टेशन के स्वीकृत कार्यों में से एक पूरा हो गया है। शेष का निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा कराएं। फीडर सेपरेशन के कार्य में भी तेजी लाएं। फीडर सेपरेशन में शामिल क्षेत्रों की जानकारी संबंधित विधायकों को उपलब्ध कराएं। पोषण शक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वसहायता समूहों के कार्यों पर पूरी निगरानी रखें। यदि स्वसहायता समूह मध्यान्ह भोजन का ठीक से वितरण नहीं कर पा रहा तो उसे धान उपार्जन का कार्य नहीं दिया जा सकता।
जिनसे समझौता हुआ उन्हें जमीन दी जाए
बैठक में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जिन व्यक्तियों से समझौते हुए हैं उन्हें ही जमीन दी जाए। आवंटित जमीन का समय पर तथा केवल उद्योग लगाने के लिए ही उपयोग सुनिश्चित हो। विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह ने खण्ड तथा ग्राम स्तरीय शासकीय सेवकों के स्थानांतरण, रायपुर कर्चुलियान के थाना प्रभारी तथा गौशाला संचालन के संबंध में सुझाव दिए। विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह ने सिरमौर से डभौरा सड़क के सुधार, नलजल योजना के कार्यों की गुणवत्ता में सुधार के सुझाव दिए। विधायक मनगवां इंजी.
नरेन्द्र प्रजापति तथा विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी ने जलजीवन मिशन के कार्यों, सड़कों में सुधार और धान उपार्जन के संबंध में अपनी बातें रखी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने महिला स्वसहायता समूह, कोल भवन के निर्माण के संबंध में अपनी बातें रखी। बैठक में विधायक सेमरिया अभय मिश्रा ने जलजीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता में सुधार, फीडर सेपरेशन में शामिल क्षेत्रों की सूची देने तथा गौशाला संचालन के संबंध में सुझाव दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी दी।