
The water of the rivers entered the city of khairagarh
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातर तीन दिनों की बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। खैरागढ़ में पिछले 3 दिनों की मूसलाधार बारिश से तीन नदियों का पानी शहर में घुस गया। जिससे कलेक्ट्रेट के सामने इतवारी बाजार डूब गया। पांच हजार से ज्यादा लोग परेशान रहे। वहीं बलौदाबाजार के धसकुड़ जलप्रपात में रील बनाने के चक्कर में एक युवक 40 फीट ऊंचाई से गिर गया। खैरागढ़ और दुर्ग में बाढ़ में दो युवक बह गए जो अब भी लापता हैं।
डैम का पानी शहर में घुसा
कई दिनों की बारिश से बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन रहे। खैरागढ़ में मुसका, पिपरिया और आमनेर नदी में बाढ़ की वजह से प्रधानपाठ बैराज डैम का पानी घुसने से शहर का एक हिस्सा डूब गया। पानी घरों में भी घुस गया।पानी 5-10 फीट ऊपर था, जिससे शहरवासी परेशान रहे। डूबे शहर का ड्रोन वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है।
यहां भारी बारिश, बिजली गिर सकती है
वहीं इस बीच मौसम विभाग ने आज, सोमवार को प्रदेश के बलौदाबाजार, रायपुर, कबीरधाम, सरगुजा, रायगढ़, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर इन 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। अन्य जिलाें में मौसम सामान्य रहेगा। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के बाद 2 दिन राहत रहेगी। 30 जुलाई के बाद मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा।
28 दिन में 430 मिलीमीटर पानी बरसा
पिछले 28 दिन की बात करें तो प्रदेश भर में 430MM बारिश हो चुकी है। आखिरी पांच दिनों यानी 23 जुलाई से 27 जुलाई तक 129.5MM बारिश औसतन दर्ज की गई है।दरअसल, आखिरी के दस सालों में सिर्फ दो बार ही जुलाई माह में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है। साल 2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था।इससे पहले साल 2016 में 463.3MM पानी गिरा था। इस लिहाज से पिछले 10 साल में दूसरी बार ही प्रदेश में इतनी बारिश रिकार्ड की गई है। रायपुर की बात करें तो प्रदेश में इस महीने अब तक 426.2MM पानी बरस चुका है।
वाटरफॉल से नीचे गिरा युवक
वहीं बलौदाबाजार जिले के धसकुड़ जलप्रपात पर एक युवक 40 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे में उसके शरीर की चार हड्डियां टूट गईं। 26 जुलाई को निखिल साहू (18 साल) अपने दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा था, तभी नहाने के दौरान घटना हुई।इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है सभी दोस्त मस्ती कर रहे थे। तभी निखिल रील बनाने के लिए टॉप में चढ़कर छलांग लगाने वाला था। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से वह सीधे नीचे गिर गया। उसके पसली में सबसे ज्यादा चोट आई है।