
The strange game of a tantrik who take away a teenage girl
मुरादाबाद। देहरादून के डोईवाला के गांव दूधली का चिंतामणि तांत्रिक ने मुरादाबाद की रहने वाली एक लड़की को रात में भगा ले गया। किशोरी तांत्रिक के कमरे में तंत्र साधना की कई डरावनी तस्वीरें देख कर दहशतजदा हो गयी। फिर उस तांत्रिक ने कहा तुम मेरा साथ दोगी तो तुम्हें कुछ नहीं होगा। उससे शादी करने की बात कही। बाद में पता चला कि वो उसके साथ धोखा किया है। उसके पिता ने थाने में तांत्रिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। सात साल बाद कथित तांत्रिक को कोर्ट ने दस वर्ष की सजा सुनाया।
आरोपी को गिरफ्तार किया
तांत्रिक चिंतामणि मुरादाबाद की रहने वाली किशोरी को बहला फुसलाकर सन् 2017 में भगा कर अपने साथ देहरादून ले गया। फिर उसने तंत्र मंत्र के नाम पर किशोरी से रेप किया। जब इसकी भनक किशोरी के पिता को लगी तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया। सात सााल बाद मामले में अब कोर्ट ने फैसला सुनाया है।
कमरे में तांत्रिक साधना की तस्वीर
कोर्ट ने आरोपी तांत्रिक को 10 साल जेल की सजा सुनाई है। तांत्रिक ने किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर अपने साथ देहरादून ले गया। जब लड़की को होश आया तो वह अपने आप को एक कमरे में पाया। जहां कई तरह के तांत्रिक क्रियायें करने वाली तस्वीरें लगी हुई। किशोरी तस्वीर देखकर दहशतजदा हो गयी।तांत्रिक ने कहा डरो नहीं।मेरे रहते तुम्हें कुछ नही होगा। बस तुम मेरा साथ देती रहो।बाकी मैं देख लूंगा। हर रात तांत्रिक किशोरी को कोई नशीला पदार्थ दूध के साथ पिला दिया करता था। एक रात लड़की दूध पी नहीं। तब उसे पता चला कि वह तांत्रिक उसे दूध क्यों पीने को देता आया है। मुरादाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सात साल पुराने मामले में दोषी को कठोर कारावास की सजा सुनाई और दस हजार रुपये का जुर्माने भी लगाया।
तांत्रिक को किया फोन
पुलिस ने बताया मुरादाबाद जिले के डिलारी की रहने वाली पीड़ितां अपनी ननिहाल गई थी। पीड़िता के पिता ने डिलारी थाने में दिसंबर 2017 को तहरीर दी, कहा गया कि देहरादून के डोईवाला के गांव दूधली का चिंतामणि तांत्रिक विद्या का काम करता है। 24 दिसंबर 2017 की रात को तांत्रिक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। किशोरी को तलाश किया गया पर वह नहीं मिली। इस पर परिजन ने चिंतामणि को फोन किया।पता चला कि लड़की उसके पास है।
शादी के बहाने ले गया
पीड़िता के पिता ने पुलिस कार्रवाई करने को कहा तो तांत्रिक ने तंत्रमंत्र से पूरे परिवार को नष्ट करने की धमकी दे दी इस पर पुलिस ने 27 दिसंबर 2017 को देहरादून से किशोरी को तांत्रिक के पास से बरामद कर लिया। पीड़िता ने बयान में कहा कि चिंतामणि ने उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाया इसके बाद उससे दुष्कर्म किया। वह उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था।कोर्ट ने अब 7 साल बाद मामले में फैसला सुनाया है।